scorecardresearch
 

कानपुर: हिस्ट्रीशीटर के जन्मदिन पर फायरिंग और बमबाजी, पुलिस ने बदमाशों को बाजार में घुमाया

कानपुर के लाल बंगला क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर के जन्मदिन पर फायरिंग और बमबाजी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाजार में पैदल घुमाकर उनकी हेकड़ी तोड़ी. पुलिस का यह कदम व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया गया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
पुलिस ने बदमाशों को बाजार में घुमाया
पुलिस ने बदमाशों को बाजार में घुमाया

कानपुर के लाल बंगला इलाके में बुधवार रात हिस्ट्रीशीटर गौरव जैन के जन्मदिन पर कुछ दबंग युवकों ने फायरिंग और बमबाजी कर इलाके में दहशत फैला दी. घटना सब्जी मंडी इलाके में हुई, जो सर्राफा कारोबारियों का प्रमुख क्षेत्र है. इस घटना के बाद इलाके में खौफ का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

इस घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई. वीडियो में कुछ युवक हाथ में तमंचा लिए, मुंह पर रुमाल बांधे फायरिंग और बम फेंकते नजर आए. पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. बदमाशों की पहचान साहिल, देव कुमार और रहमतुल्लाह के तौर पर हुई है. 

दबंगों ने फायरिंग और बमबाजी फैलाई दहशत 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन तीनों बदमाशों को उसी बाजार में पैदल घुमाया, जहां उन्होंने फायरिंग की थी. भारी पुलिस बल के साथ कारोबारियों के बीच इन आरोपियों को घुमाने का मकसद उनकी हेकड़ी निकालना और व्यापारियों का डर खत्म करना था. इस दौरान क्षेत्र की जनता और व्यापारियों ने आरोपियों की खिल्ली उड़ाई.

पुलिस ने बदमाशों को बीच सड़क घुमाया 

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने हिस्ट्रीशीटर गौरव जैन के जन्मदिन पर आपसी बहस के बाद फायरिंग और बमबाजी की थी. पुलिस ने उनके पास से तमंचा भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अन्य शामिल लोगों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement