scorecardresearch
 

UP: कानपुर पुलिस ने तैयार की TOP-10 अपराधियों की लिस्ट, इनके नाम हैं शामिल

कानपुर पुलिस अब अपराधियों को लेकर सख्त कदम उठाने जा रही है. टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट बनाई गई है. कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है. बता दें कि योगी सरकार बड़े अपराधियों की लिस्ट तैयार करा रही है.

Advertisement
X
कानपुर में टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट तैयार.
कानपुर में टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट तैयार.

कानपुर पुलिस ने शहर के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट (Kanpur Top Ten Criminal List) जारी है. अब पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने जा रही है. टॉन टेन लिस्ट में शामिल सभी अपराधियों की संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा. 

Advertisement

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने अपराधियों पर नकेल कसने के पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है. गैंगस्टर एक्ट के साथ ही धारा 14 (1) के तहत संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा.

 

लिस्ट में इनके नाम हैं शामिल

- अनवरगंज के सईद अहमद

- चौबेपुर के विष्णु पाल

-चौबेपुर के गोविंद सैनी

- चकेरी के हिस्ट्रीशीटर राजा बाबू सोनकर

- बजरिया से इसराइल आटेवाला

- जाजमऊ के सऊद अख्तर , महफूज अख्तर

- जाजमऊ के महफूज अख्तर

- ग्वालटोली से शौकत अली

- बाबू पुरवा से सतीश

- महाराजपुर से गोल्डन वर्मा

 

देखें वीडियो...

 

 

पप्पू स्मार्ट पर NSA 

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि चकेरी में पिंटू सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी पप्पू स्मार्ट पर पुलिस की तरफ से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगाया गया है. एक तरह से कानपुर पुलिस अभिन्न अपराधियों पर प्रभावी लगाम लगाने जा रही है इनकी संपत्ति को चिन्हित करके उनको जब किया जाएगा इनमें कई अपराधी ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति पर पहले से ही पुलिस कार्रवाई शुरू कर चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें... रडार पर 61 माफिया, बन चुकी है लिस्ट... जानिए क्या है UP से गैंगस्टर्स के सफाए का पूरा प्लान

 

यूपी में अब दंगे नहीं होते: सीएम योगी

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई और उसके बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया गया था. 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में अब कानून का राज है. पहले कहा जाता था कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन अब राज्य में कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता. राज्य में कहीं भी अब दंगा नहीं होता. राज्य में अब कानून का राज है.

सीएम ने यह भी कहा था कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और राज्य दंगों के लिए बदनाम था. पहले प्रदेश की अस्मिता का संकट था, आज प्रदेश उनके (माफियाओं के) लिए संकट बन रहा है. सीएम योगी ने कहा, राज्य में हर दिन एक दंगा होता था. 2012 से 2017 तक 700 से ज्यादा दंगे हुए थे. 2017 से 2023 में एक भी दंगा यूपी में नहीं हुआ. एक भी बार कर्फ्यू यूपी में नहीं लगा.

उसकी नौबत ही नहीं आई. अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमी को धमका नहीं सकता. यूपी आज बेहतरीन सुरक्षा की गारंटी देता है. पहले कहा जाता था कि जहां से खराब सड़क आ जाए, वहां से समझ लो यूपी की सीमा आ गई. यह समस्या अब समाप्त हो गई है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement