scorecardresearch
 

‘तुम वीडियो बनाओ मैं…', शातिर को दबोचने का पुलिस का अंदाज देख सिर पकड़ लेंगे

कानपुर पुलिस की कार्यशैली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नवाबगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक, वो गंगा बैराज की तरफ गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा तो उन्होंने उसे रुकने के लिए कहा. मगर, उसने वहीं से दौड़ लगा दी. इस पर इंस्पेक्टर ने भी पीछे जाकर उसे मैगी की दुकान में दबोच लिया.

Advertisement
X
लड़के से तमंचा बरामद करती पुलिस (वीडियो ग्रैब)
लड़के से तमंचा बरामद करती पुलिस (वीडियो ग्रैब)

यूं तो फिल्मों में पुलिस को क्रिमिनल को पकड़ने के हैरान कर देने वाले अंदाज देखे होंगे. मगर, यूपी में कानपुर के लोगों को पुलिस का कुछ ऐसा अंदाज देखने को मिला, जिससे वो सिर पकड़ने पर मजबूर हो गए. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें इंस्पेक्टर साहब आरोपी की कमर से तमंचा निकालते हुए दिख रहे हैं और बाकायदा सब कुछ वीडियो में रिकॉर्ड हो रहा है.

Advertisement

नवाबगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे की माने तो वो गंगा बैराज की तरफ गश्त कर रहे थे. तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा तो उन्होंने उसे रुकने के लिए कहा. मगर, उसने वहीं से दौड़ लगा दी. इस पर इंस्पेक्टर ने भी उसके पीछे दौड़ पड़े. इसके बाद उसे मैगी की दुकान में दबोच लिया. युवक की पहचान आजाद बहादुर के रूप में हुई. 

पुलिस ने खुद वायरल किया युवक को पकड़ने का वीडियो

दिलचस्प बात ये है कि छापेमारी से लेकर युवक को पकड़ने तक का पुलिस ने पूरा वीडियो बनाया और खुद ही वायरल कर दिया. इस मामले में आरोपी ने बताया कि कुछ लोगों ने उसे मारने की धमकी दी थी. इसकी वजह से वो तमंचा लगाकर घूम रहा था.

देखिए वीडियो...

सोशल मीडिया पर पुलिस को जमकर ट्रॉल कर रहे हैं लोग

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस इसे गुडवर्क बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है. मगर, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस पूरे प्रकरण पर लोग सवाल उठाने के साथ-साथ पुलिस को जमकर ट्रॉल भी कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement