उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसे सांप से कटवाया और मरा समझकर छोड़ दिया. लेकिन पीड़िता किसी तरह जान बचाकर अपने माता-पिता के पास पहुंची और अब उसने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
पीड़िता अंशिका का आरोप है कि गांव के ही अनुज पाल ने चार साल पहले उसके साथ जबरदस्ती की थी. जब उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी, तो अनुज ने शादी का वादा किया. लेकिन जब मामला खुला और अंशिका गर्भवती हो गई, तो अनुज ने उसका अबॉर्शन करवा दिया. बाद में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.
पुलिस की नौकरी लगते ही बदल गया अनुज
शादी के बाद अनुज अंशिका को अपनी बहन के घर रखने लगा. इस दौरान उसकी पुलिस में नौकरी लग गई और फिर वह उसे पत्नी के रूप में अपनाने से मुकर गया. जब अंशिका ने पुलिस में शिकायत की, तो उसने समझौता कर लिया और उसे घर ले आया. लेकिन इसके बाद वह लगातार मारपीट करने लगा और घर से निकालने की धमकी देता रहा.
पत्नी को मारने के लिए बुलाए सपेरे, सांप से कटवाया
19 फरवरी को अनुज ने एक साजिश के तहत दो सपेरों को बुलाया और अंशिका को पकड़कर सांप से कटवा दिया. उसने सोचा कि सांप के काटने से उसकी मौत हो जाएगी और यह एक प्राकृतिक मौत मानी जाएगी. इस दौरान अनुज ने अंशिका का मुंह दबा रखा था. कुछ देर बाद जब अंशिका बेहोश हो गई, तो अनुज उसे मरा समझकर कमरे में छोड़कर चला गया.
थोड़ी देर बाद अंशिका को हल्का होश आया, तो उसने हिम्मत जुटाई और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दूसरे दरवाजे से निकलकर अपने घर पहुंच गई. उसने अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई, लेकिन जब वे थाने पहुंचे, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
पिता की मदद से दर्ज हुई शिकायत
अंशिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके पैर में हुए इंफेक्शन का इलाज किया. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह अपने पिता के साथ डीसीपी डीएन चौधरी के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंची. डीसीपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.
शादी के फोटो और वीडियो पुलिस को सौंपे
अंशिका ने पुलिस को अपनी शादी के फोटो और वीडियो भी सौंपे, जिसमें वह और अनुज आर्य समाज मंदिर में एक-दूसरे को माला पहनाते नजर आ रहे हैं. एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.