पुलिस का काम वैसे तो अपराध को रोकना होता है. महिलाओं से छेड़खानी करने वालों को पकड़ना होता है, लेकिन लगता है कि कानपुर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने से ज्यादा खुद ही अपराध करने में काफी मजा आ रहा है तभी तो कानपुर में एक ही दिन के अंदर सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया. इनमें से किसी ने महिला से बैड टच किया तो कई व्यापारी से वसूली और कोई चोर को छोड़कर चोरी किए गए जेवरात हड़प गया.
कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने सोमवार को एकसाथ 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया, जिन पर अलग-अलग आरोप लगे हैं. रेल बाजार थाना इलाके के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और दो हेड कॉन्स्टेबलों पर चोर को छोड़कर उनसे चोरी का करीब 20 लाख रुपये के जेवरात गबन करने का आरोप है.
वहीं घाटमपुर में व्यापारी से 50 हजार रुपये मांगने के आरोप में कस्बा चौकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर अनुज नागर को सस्पेंड किया गया. इस मामले में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया. पुलिसकर्मियों को वसूली में सहयोग करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक शेखर और पार्षद राजपूत साहू के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.
कानपुर में करवाचौथ मनाने आ रही महिला सिपाही से रेप, हाथापाई के दौरान टूटा दांत
इसके अलावा एक महिला को मुंबई से लाने गए रेल बाजार थाने के दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने उसके साथ बैड टच करके पुलिस की छवि खराब की. जिसके बाद पहले तो दारोगा को लाइन हाजिर किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया. चकरी थाने के एक अन्य दारोगा आशीष को लाइन हाजिर किया गया है.
कानपुर के 'रंगीन' दारोगा... महिला को मुंबई से लाते समय कार में करने लगे बैड टच, DCP ने लिया एक्शन
यह सारे मामले एक ही दिन में सामने आए तो कानपुर पुलिस की फजीयत हो गई. इसलिए अधिकारियों ने इसको गंभीरता से लिया और अपने ही पुलिसकर्मियों के द्वारा अपराधी जैसे कार्य करने पर पूरा पुलिस विभाग अफसोस महसूस कर रहा है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने कहा कि पुलिस का काम है अपराधियों से जनता को मुक्त करना, लेकिन अगर कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी की आड़ में गलत काम करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. अभी इन मामलों की जांच हो रही है जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी. उनके अनुसार बाकी पुलिसकर्मियों पर भी प्रभावी कार्रवाई होगी.