scorecardresearch
 

होटल के एक कमरे में 4 लड़कियां और 2 लड़के... कानपुर में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट, मच गई अफरा-तफरी

यूपी के कानपुर में होटल रॉयल गैलेक्सी में पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा है. यहां छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से 4 लड़कियों सहित 8 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें दो दलाल भी शामिल हैं. पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
कानपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट.
कानपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर कुछ लड़कियों, युवकों और दलालों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था. इस मामले की सूचना काफी समय से मिल रही थी. इसी के बाद पुलिस ने छापा मारा और 8 लोगों को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, एडीसीपी आकाश पटेल को सूचना मिल रही थी कि माल रोड चौराहे पर फीलखाना क्षेत्र में होटल रॉयल गैलेक्सी में सेक्स रैकेट चल रहा है. इसकी सूचना के बाद एडीसीपी ने पहले मुखबिर से मामले का पता लगाया. जब पूरी सूचना पुख्ता हो गई तो फीलखाना थाने की पुलिस के साथ होटल में छापेमारी कर दी.

होटल के एक कमरे में 4 लड़कियां और 2 लड़के... कानपुर में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट

पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही होटल को घेर लिया. इसके बाद अंदर जाकर देखा तो कमरों में लड़कियों और युवक आपत्तिजनक हालत में मिले. पुलिस ने होटल से चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो दलाल भी शामिल हैं, जो लड़कियों को होटल तक पहुंचाने का काम करते थे.

छापेमारी को लेकर क्या बोलेे एडीसीपी?

एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि सूचना पर होटल में छापा मारा गया है, इनमें चार लड़कियों के साथ एक युवक को पकड़ा गया है. इसके साथ दो लोग ऐसे हैं, जो लड़कियों को यहां लेकर आते थे, वे दलाली करते थे. होटल से कुल आठ लोग पकड़े गए हैं, जिनके पास से कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

होटल के एक कमरे में 4 लड़कियां और 2 लड़के... कानपुर में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट

पुलिस ने कहा कि इस तरीके से जहां इस तरह के गलत कार्य होते पाए जाएंगे, सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि यह होटल आशु गुप्ता का है, जिसे समरजीत नाम का युवक किराए पर लेकर चला रहा था. पुलिस होटल मालिक की भूमिका की भी जांच में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement