scorecardresearch
 

कानपुर रेप: 10 दिन बाद भी आरोपी अजय ठाकुर फरार, बीजेपी MLA का केक खिलाते हुए Video वायरल

कानपुर में डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर अपने मोबाइल फोन से वीडियो अपलोड कर रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है. समाजवादी पार्टी ने आरोपी अजय ठाकुर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ नजर आ रहा है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ आरोपी अजय ठाकुर का वीडियो वायरल
बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ आरोपी अजय ठाकुर का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी के साथ के रेप का आरोपी हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर अभी भी फरार है. समाजवादी पार्टी ने आरोपी अजय ठाकुर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ नजर आ रहा है. इसके साथ ही उसकी पुलिस अधिकारियों के साथ तस्वीर भी सामने आ चुकी है.

Advertisement

बर्रा स्थित एमजी हुक्काबार में डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर अपने मोबाइल फोन से वीडियो अपलोड कर रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पा रही है. अब उसकी तलाश में डीसीपी साउथ की स्वाट टीम को भी लगाया गया था. बावजूद इसके अजय ठाकुर को पुलिस तलाश नहीं पाई.

क्या है पूरा मामला

3 मार्च को डॉक्टर दंपति की नाबालिग बेटी के साथ विनय सिंह नाम के एक युवक ने रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. आरोप के मुताबिक, विनय सिंह ने हुक्काबार में रेप के बाद पीड़िता को अजय ठाकुर, अमन सेंगर व पांच अन्य के सुपुर्द कर दिया था. इन लोगों ने भी पीड़िता के साथ रेप करने की कोशिश की थी. 

वीडियो अपलोड कर रहा है अजय

Advertisement

इस मामले में पुलिस विनय सिंह और हुक्काबार मालिक शोभित को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अजय ठाकुर समेत सात आरोपी अभी भी फरार हैं. अजय ठाकुर ने हाल में ही अपने फेसबुक से एक वीडियो अपलोड किया, जिसके जरिये वो अपने आपको बेगुनाह बता रहा है. इस वीडियो के पोस्ट करने से साफ है कि अजय ठाकुर मोबाइल चला रहा है. 

सपा बोली- नाम में ठाकुर लगा इसलिए पकड़ में न आया

बावजूद इसके अजय ठाकुर अभी पकड़ में नहीं आया है. अजय ठाकुर की गिरफ्तारी न होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा, 'जो असली अपराधी है वो पकड़ से बाहर है और सोशल मीडिया पर बराबर सक्रिय भी है ,सिर्फ इसलिए वो पकड़ से बाहर है क्योंकि उसका नाम के आगे "ठाकुर" लगा हुआ है.'

केक खिलाते दिखे बीजेपी विधायक

इस बीच बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ अजय ठाकुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक अपने बगल में खड़े अजय ठाकुर को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. सपा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'योगी जी
आपका विधायक अपने हाथों से बलात्कारी को केक खिला रहा, बलात्कारी की हिस्ट्रीशीट सामने है, मिलाइए इस मिट्टी में, बचा क्यों रहे हैं आप और आपकी सरकार? सिर्फ इसलिए क्योंकि ये आपका स्वजातीय है?'

Advertisement

बीजेपी विधायक ने दी सफाई

हालांकि, इस मामले में बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने सफाई देते हुए कहा, 'राजनीतिक जीवन में कई लोग आपके बगल में खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं, लेकिन आप उनके चरित्र को नहीं जानते हैं, जो भी दोषी हो उस पर सरकार कार्रवाई करें.' 

अश्लील वीडियो से किया गया ब्लैकमेल

डॉक्टर दंपति की इकलौती बेटी की कानपुर में ही रहने वाले विकास ठाकुर नाम के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. इसी दौरान उसकी फोटो लेकर विकास ने अश्लील वीडियो बना लिए. इसके जरिए वो ब्लैकमेल करता था. उससे डरकर लड़की कोटा चली गई थी. एक हफ्ते पहले वो घर आई थी. 

'अगर नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा...'

इसी दौरान युवक ने फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी. उसने कहा कि अगर नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा. इस पर लड़की उसके बताए गए कैफे में पहुंची. यहां लड़के ने उसको जबरन नशीली चीज पिलाई और रेप किया. इसके बाद वो लड़की को एक कार में डालकर सुनसान जगह ले गया. 

लड़की के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे

यहां उसके दो दोस्त अजय और अमन भी रेप करने की कोशिश करने लगे. इस दौरान 5 लड़के और आ गए. सभी ने मारपीट करके रेप करने की कोशिश की. तभी लड़की के चीखने-चिल्लाने पर आरोपी भाग गए. लोगों ने लड़की से जानकारी जुटाकर उसके मां-बाप को सूचना दी. मां-बाप उसे घर लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement