scorecardresearch
 

Kanpur: दारोगा ने पकड़ी इरफान सोलंकी की गर्दन, भड़के सपा विधायक, Video

कानपुर कोर्ट से बाहर निकलते वक्त समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी जब मीडिया से बात करने की कोशिश की तो पुलिस के एक दारोगा ने विधायक की गर्दन पकड़ और खींचने की कोशिश करने लगा. इस पर इरफान सोलंकी भड़क गए. इसका वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
इरफान सोलंकी की गर्दन पकड़े दारोगा
इरफान सोलंकी की गर्दन पकड़े दारोगा

कानपुर के सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार को कानपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से बाहर निकलते वक्त इरफान सोलंकी जब मीडिया से बात करने की कोशिश की तो पुलिस के एक दारोगा ने विधायक की गर्दन पकड़ और खींचने की कोशिश करने लगा. इस पर इरफान सोलंकी भड़क गए. इसका वीडियो सामने आया है.

Advertisement

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सपा विधायक इरफान सोलंकी के कोर्ट से बाहर निकलते ही पुलिस वाले उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे. विधायक इरफान सोलंकी ने जब मीडिया से बात करने की कोशिश की तो एक दारोगा ने उनकी गर्दन पकड़कर खींचने की कोशिश की. इस पर इरफोन सोलंकी नाराज हो गए और चिल्लाने लगे. यहां देखिए वीडियो-

इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने सपा विधायक इरफान सोलंकी को धक्का देकर पुलिस की जीप में बैठा दिया. इससे पहले इरफान सोलंकी ने कहा कि कलम भी इनकी, पेपर भी इनका, अदालत सबकी है, अदालत सबकी है... मैं पहले भी बेगुनाह था, आज भी बेगुनाह हूं, इंशाल्लाह अदालत मुझे बेगुनाह साबित करेगी. फिलहाल कोर्ट ने दोनों मुकदमों में 14 दिन और गैंगस्टर में एक महीने की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement