scorecardresearch
 

Kanpur: पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, शव को ले जाते समय हार्ट अटैक से हुई मौत

कानपुर में एक बेटा अपने पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया. पिता की मौत के कुछ देर बाद ही उसने भी दम तोड़ दिया. जैसे ही बेटे की मौत की खबर परिजनों को पता चली, कोहराम मच गया. पिता और बेटे के जनाजे को एक साथ उठाया गया और फिर दोनों के शवों को बराबर-बराबर ही दफनाया गया.

Advertisement
X
कानपुर में एक कब्रिस्तान के बाहर एकत्रित परिवार के सदस्य
कानपुर में एक कब्रिस्तान के बाहर एकत्रित परिवार के सदस्य

कानपुर से कलेजा चीर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपने पिता की मौत के बाद उनका शव एंबुलेंस में घर लेकर जा रहा था. बेटा पीछे-पीछे बाइक पर आ रहा था. इसी दौरान बेटा अचानक गिर गया और फिर उठा ही नहीं. दरअसल बेटा पिता की मौत का दुख सहन नहीं कर पाया और उसने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

पिता के प्रति एक औलाद का ऐसा लगाव देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. कानपुर के चमनगंज के रहने वाले लईक अहमद की तबियत फिर बिगड़ गई. उनकी पहले से तबीयत खराब चल रही थी लेकिन गुरुवार की रात को तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद घर वाले उन्हें लेकर तुरंत प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे. डॉक्टरों ने इलाज किया है लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.

पिता की मौत से आया सदमे में

लईक का बेटा अतीक अपने अब्बू को बहुत प्यार करता था एक तरीके से वह अपने अब्बू का श्रवण कुमार था. उसे डॉक्टरों की घोषणा पर भरोसा नहीं हुआ इसलिए अपने अब्बू को वह गाड़ी से लेकर कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल पहुंच गया. उसे लगा कि अब्बू की सांस अभी भी चल रही है. वहां पर डॉक्टर ने लईक अहमद को चेक किया और उनकी जान जा चुकी थी. उन्होंने बेटे अतीक को बताया कि अब तुम्हारे अब्बू की सांसें थम गई हैं उनकी मौत हो चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कानपुर के रहने वाले स्टूडेंट ने MP की यूनिवर्सिटी में दी जान, लैपटॉप से मिला सुसाइड नोट

इसके बाद अतीक अपने पिता के शव को एंबुलेंस से घर लेकर जाने लगा. एंबुलेंस के पीछे-पीछे अतीक अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर आ रहा था. तभी अतीक अचानक नीचे गिर गया और फिर उठा नहीं. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अतीक को मृत घोषित कर दिया. दरअसल अतीक को हार्ट अटैक आया था जो उसकी मौत का कारण बना.  

दो जनाजे एक साथ उठे

लोगों ने पहले परिवार को लईक की मौत की खबर दी. उसके कुछ देर बाद ही लोगों ने परिवार को बेटे अतीक की भी मौत की खबर दी. परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि शाम के समय घर से पिता और बेटा, दोनों का जनाजा उठा. वहां मौजूद हर कोई ये सीन देखकर भावुक हो गया. पिता और बेटे के जनाजे को एक साथ उठाया गया और फिर दोनों के शवों को बराबर-बराबर ही दफनाया गया.

यह भी पढ़ें: बेटी की मोहब्बत और शादी की जिद... कानपुर में कुछ यूं अपराध के दलदल में फंसता चला गया एक परिवार, जेल जाने की दहलीज पर पहुंचा

एक रिश्तेदार सलीम ने बताया की मोहम्मद लईक के दो बेटे हैं और अतीक छोटा था. उसकी भी शादी हो चुकी थी जिसकी एक बेटी है. अपने पिता के प्रति उसका लगाओ बचपन से था इसीलिए वह पिता का गम सह नहीं पाया और चलते-चलते उसको हार्ट अटैक आ गया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement