scorecardresearch
 

'बुआ जी सबका ख्याल रखिएगा', सपा MLA नसीम सोलंकी की बात सुन कानपुर मेयर प्रमिला पांडे बोलीं- मैं हनुमान नहीं जो सीना फाड़कर दिखा दूं…

Kanpur News: नगर निगम की बैठक में जब नसीम सोलंकी मेयर से कहती हैं कि 'बुआ जी शहर में सबका ख्याल रखिएगा' तो इसपर बिना देर किए प्रमिला पांडे जवाब देती हैं कि 'अब हनुमान जी तो हूं नहीं कि सीना फाड़ कर दिखा दूं.' दोनों के बीच वार्तालाप सुनकर सदन में बैठे लोग मुस्कुराने लगते हैं. 

Advertisement
X
मेयर प्रमिला पांडे और विधायक नसीम सोलंकी
मेयर प्रमिला पांडे और विधायक नसीम सोलंकी

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे और सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित सपा की विधायक नसीम सोलंकी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इन दोनों महिला नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, नगर निगम की बैठक में जब नसीम सोलंकी मेयर से कहती हैं कि 'बुआ जी शहर में सबका ख्याल रखिएगा' तो इसपर बिना देर किए प्रमिला पांडे जवाब देती हैं कि 'मैं सबको एक समान देखती हूं. अब हनुमान जी तो हूं नहीं कि सीना फाड़ कर दिखा दूं.' दोनों के बीच ये वार्तालाप सुनकर सदन में बैठे लोग मुस्कुराने लगते हैं. 

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को कानपुर नगर निगम का सदन शुरू हुआ. इस दौरान नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम सोलंकी को बीजेपी से मेयर प्रमिला पांडे ने नगर निगम सदन की शपथ दिलाई. सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो नसीम सोलंकी भी उसमें शामिल हुईं और जब बोलने का मौका आया तो उन्होंने मेयर को संबोधित करते हुए कहा कि 'बुआ जी शहर में सबका ख्याल रखिएगा.' 

इसके जवाब में मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि मैं सबका ख्याल बराबर रखती हूं. अब मैं कोई हनुमान तो हूं नहीं कि सीना फाड़ कर दिखा दूं. लेकिन मेरे लिए पूरी जनता, कानपुर के सभी लोग बराबर हैं, सब मेरे परिवार के हैं. इसके बाद मेयर ने नसीम सोलंकी से कहा कि मैंने बोला है... तुम मेरी बहू हो तो हो.

Advertisement

मालूम हो कि बीते दिनों बीजेपी मेयर सीसामऊ स्थित ईदगाह से वीआईपी रोड तक नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंची थीं. इस दौरान मौके पर नवनिर्वाचित सपा की विधायक नसीम सोलंकी भी आ गईं. उन्होंने हफ्ते भर की मोहलत देने और बुलडोजर एक्शन रोकने की मांग की, लेकिन मेयर ने और मोहलत देने से साफ इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- बुलडोजर एक्शन रोक रहीं सपा MLA नसीम सोलंकी को कानपुर की मेयर ने यूं समझाया, VIDEO

इस दौरान प्रमिला पांडेय ने नसीम सोलंकी के सामने हाथ जोड़कर कहा था कि 'बेटा, बहू... मैं आपको प्रणाम करती हूं, लेकिन एक सेकंड का भी टाइम नहीं दूंगी. आप यहां से हट जाइए. आपके रहने से ये लोग दबाव बनाएंगे. समझा करो, बेटा हमारा जाए या तुम्हारा, अगर जान जाएगी तो तकलीफ होगी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement