scorecardresearch
 

'तुम्हारी चिता ना जलवा दें...', अलाव के लिए कथित BJP नेता की बदतमीजी पर भड़कीं सपा विधायक नसीम सोलंकी

कानपुर में खुद को बीजेपी नेता बताने वाले धीरज चड्ढा नाम के एक शख्स ने सपा की सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्रता की. उसने ना सिर्फ नसीम सोलंकी को मारने-पीटने की धमकी दी बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी अपशब्द कहे.

Advertisement
X
सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी
सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी

कानपुर में खुद को बीजेपी नेता बताने वाले धीरज चड्ढा नाम के एक शख्स ने सपा की सीसामऊ विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्रता की. उसने ना सिर्फ नसीम सोलंकी को मारने-पीटने की धमकी दी बल्कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी अपशब्द कहे. इसपर सोलंकी ने कहा कि तुम यहां आओ तुम्हारा इलाज करवा दें, बेवकूफ आदमी. फिलहाल, सपा विधायक ने आरोपी धीरज चड्ढा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इस वायरल ऑडियो में कथित बीजेपी नेता धीरज चड्ढा द्वारा सपा विधायक के साथ अभद्र भाषा में की गई बातचीत सुनी जा सकती है. धीरज चड्ढा ने न केवल नसीम सोलंकी के साथ बदतमीजी की बल्कि अखिलेश यादव को भी धमकी देते हुए खुली चुनौती दे डाली.

दरअसल, फोन पर धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी से कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? हिंदू मोहल्लों में अलाव नहीं जलवा रही. मैं तुम्हें पीटूंगा. तुम हमें साइको लग रही हो. 

जवाब में नसीम सोलंकी ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें... बेवकूफ आदमी. एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें.

ये भी पढ़ें- 'बेटा, बहू...एक सेकेंड का टाइम नहीं दूंगी', बुलडोजर एक्शन रोक रहीं सपा MLA नसीम सोलंकी को कानपुर की मेयर ने यूं समझाया, VIDEO

Advertisement

फिलहाल, नसीम सोलंकी ने धीरज चड्ढा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है. उनका कहना है कि वो अपनी लीगल टीम से बात करके आज चड्ढा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए एप्लीकेशन देंगी. बताया जा रहा है कि धीरज चड्ढा के द्वारा पूर्व में भी सपा विधायक को नोटिस भिजवाया जा चुका है. तब मामला मंदिर में पूजा अर्चना से जुड़ा था. 

वहीं, इस पूरे मामले में धीरज चड्ढा का कहना है कि मैंने जो धमकी दी वह जायज है. ऑडियो जो वायरल हो रहा है उसमें मेरी ही आवाज है. धीरज के मुताबिक, मैंने विधायक से कहा कि आप मुस्लिम क्षेत्रों में ही क्यों अलाव जलवा रही हैं, हिंदू क्षेत्र में क्यों नहीं, तो इस पर उन्होंने मुझे मेरी चिता जलवाने की बात कही. जिसपर मैंने उनको पीटने की बात कही. सुना है कि वह मुझ पर कानूनी कार्रवाई करेंगी, मैं इसके लिए तैयार हूं. 

आपको बता दें कि जब नसीम सोलंकी उपचुनाव चुनाव लड़ रही थीं, तब भी धीरज ने उनको धमकी दी थी. क्योंकि नसीम ने शिव मंदिर में जाकर पूजा की थी. हालांकि, उस समय नसीम ने यह कहकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की थी कि वह पहली गलती माफ कर रही हैं. लेकिन इस बार नसीम सोलंकी का कहना है कि मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी. उधर, पुलिस का कहना है अगर शिकायत मिलेगी तो विधिक एक्शन लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement