उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को स्टाफ नर्स और उसके12 वर्षीय बेटे की हत्या की गई थी. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके प्रेमी ने की थी, जो एक दरोगा का भतीजा भी है. हत्या की सूचना प्रेमी ने सबसे पहले अपने रिटायर्ड दरोगा चाचा को दी थी लेकिन चाचा ने दोनों की आत्महत्या बनाने की कोशिश की. पुलिस ने भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, स्टाफ नर्स सीमा और उसके 12 वर्षीय बेटे आदित्य का शव रविवार को मिला था. सीमा की बॉडी बेड में पड़ी थी जबकि बेटे की बॉडी फंदे से लटकी थी. दोनों की आत्महत्या करने की सूचना मोहल्ले के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा जगदीश ने बिल्हौर पुलिस को दी थी. पुलिस जब मौके पर आई तो उसे मामला संदिग्ध लगा.
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की हत्या की पुष्टि हुई. दोनों की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला सीमा के मोहल्ले के रहने वाले नरेंद्र से प्रेम संबंध थे. नरेंद्र मोहल्ले के रहने वाले रिटायर्ड दरोगा जगदीश का भतीजा है.
पुलिस ने नरेंद्र पूछताछ की तो कुछ ही देर में उसने सारी हकीकत बयां कर दी. सीमा कन्नौज के जलालाबाद में स्टाफ नर्स थी और उसकी अच्छी खासी सैलरी थी. 5 साल पहले उसका नरेंद्र से प्रेम संबंध हो गया था. इसके बाद वह अपने पति दिवाकर को छोड़कर नरेंद्र के साथ रहने के लिए बिल्हौर आ गई थी.
वह नरेंद्र के साथ एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रह रही थी. उसके साथ उसका एक बेटा आदित्य भी रहता था. सीमा ने पति को तलाक के कागजात भी भेज दिया और बेटे से नरेंद्र को पापा कहलाती थी. इधर 5 साल होने के बाद भी जब नरेंद्र से शादी नहीं की तो उस पर शादी का दबाव डालने लगी.
पुलिस के मुताबिक, सीमा के बार-बार शादी का दबाव बनाने से नरेंद्र भड़क गया और उसने रविवार की सुबह सीमा की पहले गला दबाकर हत्या की. इसी दौरान जब बेटे आदित्य ने उसको हत्या करते हुए देख लिया तो उसने बेटे को भी पकड़कर उसका गला घोट दिया. इसके बाद उसने सीमा के शव को बेड पर ही पड़े रहने दिया.
आदित को फांसी का फंदा बनाकर पंखे से टांग दिया. नरेंद्र यह दिखाना चाहता था कि सीमा ने अपने बेटे की हत्या करके खुद सुसाइड कर लिया है. नरेंद्र ने अपने रिटायर्ड दरोगा चाचा जगदीश को भी इसकी सूचना दी. जगदीश को उसने दोनों की हत्या करने की बात बताई थी, लेकिन जगदीश ने बिल्हौर पुलिस को दोनों के सुसाइड करने की सूचना दी.
इसीलिए सीमा के पति दिवाकर ने नरेंद्र के साथ-साथ उसके चाचा समेत तीनों के खिलाफ दोनों की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चाचा जगदीश की तलाश कर रही है.