scorecardresearch
 

बेरहमी से पीटा, पेशाब पिलाया-थूक चटाया... कानपुर में सिपाही के दबंग बेटे ने छात्र के साथ की बर्बरता

कानपुर में सिपाही के बेटे ने अपने 6 से ज्यादा साथियों के साथ मिलकर एक छात्र को इनोवा कार से अगवा कर लिया. इसके बाद शहर भर में कार घुमा-घुमा कर छात्र को पीटते रहे. आरोपियों ने छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार किया. पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसे जबरन पेशाब पिलाई और बेरहमी से पीटा. आखिर में लहूलुहान हालत में फेंक कर फरार हो गए.

Advertisement
X
कानपुर: पिटाई से घायल छात्र
कानपुर: पिटाई से घायल छात्र

कानपुर में एलआईयू पुलिसकर्मी धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु द्वारा अपने विरोधी आयुष द्विवेदी को बुरी तरह पीटने के मामले में एक और खुलासा हुआ है. आयुष ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसके अनुसार हिमांशु ने उसको मारने-पीटने के साथ-साथ अपनी पेशाब भी पिलाई थी. उसके कान में एक लकड़ी भी छोड़ दी थी. आयुष के साथ बर्बरता की गई थी. उसके शरीर पर जगह-जगह बेल्ट से पिटाई के निशान हैं. मामले में एलआईयू सिपाही पर सवाल उठ रहे हैं. उसपर इस क्रूरता में अपने बेटे की मदद करने का आरोप है. 

Advertisement

दरअसल, हिमांशु और आयुष में विवाद था. हिमांशु आयुष को पीटने के लिए लगातार प्लान बना रहा था. इस बीच हिमांशु ने आयुष को धोखे से बुलाने के लिए लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई. उससे दोस्ती की. जब आयुष मिलने आया तो उसे दोस्तों संग कार में किडनैप कर लिया. फिर उसे बेरहमी से तालिबानी तरीके से मारा पीटा. 

आरोप है कि हिमांशु ने आयुष को न सिर्फ पीटा बल्कि उसे पेशाब भी पिलाई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के सिपाही पिता की भी जांच की जाएगी. 
 
जानिए पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक, हिमांशु यादव की कुछ दिन पहले कल्याणपुर इलाके के रहने वाले आयुष द्विवेदी से मारपीट हो गई थी. आयुष आईटीआई छात्र है. इस मारपीट में हिमांशु को चोट आई थी. ठीक होने के बाद हिमांशु ने आयुष को पीटने की कई बार योजना बनाई, लेकिन वो सफल नहीं हो सका.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कानपुर: लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवक को मिलने बुलाया, पहुंचते ही दबंगों ने बेल्ट से पीटा

आखिर में हिमांशु ने लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई और उसके जरिए आयुष से दोस्ती कर ली. उसने आयुष से चैटिंग भी शुरू कर दी थी. आयुष झांसे में आ गया और मिलने के लिए लैंडमार्क होटल के पीछे पहुंच गया. जहां पर हिमांशु पहले से ही एक इनोवा कार में अपने दोस्तों के साथ मौजूद था.

अगवा कर, जबरन कार में भर लिया

जैसे ही आयुष वहां पहुंचा हिमांशु ने उसे अगवा कर लिया और जबरन कार में भर लिया. आयुष का आरोप है कि हिमांशु अपने दबंग साथियों के साथ उसे पड़कर कोपरगंज के खलवा मैदान में ले गया और तमंचे के बट और बेल्टों से जमकर पीटा. आयुष के पूरे शरीर में बेल्टों के निशान हैं. उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया. 

फिलहाल, शिकायत के आधार पर कल्याणपुर पुलिस ने हिमांशु और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस कमिश्नर का दावा है कि घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. आरोपी के पिता की भी जांच जांच-पड़ताल की जाएगी.   

Live TV

Advertisement
Advertisement