scorecardresearch
 

कानपुर में स्टूडेंट के साथ हैवानियत... गुंडों ने ऑनलाइन गेम के लिए दिए थे पैसे, फिर बर्बर तरीके से किया टॉर्चर

कानपुर में छात्र के साथ हैवानियत की कहानी बेहद डरा देने वाली है. घटना के बाद से छात्र अभी तक सदमे में है. परिजन बेटे के साथ हुई दरिंदगी की कहानी सुनकर सहम गए. दरअसल, नाबालिग छात्र को दबंगों ने 20 हजार रुपये ऑनलाइन गेम के लिए दिए थे. जिनको गुंडे वापस मांग रहे थे. असमर्थता जताने पर दबंगों ने ऐसी हैवानियत की हदें पार कीं कि रूह कांप जाए.

Advertisement
X
पीड़ित ने खुद बताई आपबीती.
पीड़ित ने खुद बताई आपबीती.

Kanpur News: कानपुर में एक छात्र के साथ जो हैवानियत की गई, वह दिल दहला देने वाली है. दरअसल, यहां इटावा का रहने वाला नाबालिग लड़का कोचिंग के लिए आया था. वह किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसकी मुलाकात कुछ लड़कों से हुई, जो पैसे देकर ऑनलाइन गेम खिलवाते थे. इस छात्र को भी लालच दिया गया. लालच में आकर छात्र ने पैसे लिए और गेम में लगा दिए.

Advertisement

पीड़ित छात्र जब गेम में पैसे हार गया तो दबंग उससे पैसे मांगने लगे. दबंगों ने छात्र को 20 हजार रुपये दिए थे. अब इसके बदले वे 50 हजार रुपये वसूल करना चाहते थे. दबंगों ने छात्र को 20 अप्रैल को पैसे दिए थे, इसके बाद वे 21 अप्रैल को वापस पैसे मांगने लगे.

यह भी पढ़ें: कानपुर हैवानियत मामले में नया मोड़, हैवानों के पास थी पुलिस की पिस्टल और पट्टा... छात्र ने सुनाई आपबीती

छात्र ने जब असमर्थता जताई तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और एक कमरे में ले गए. 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक स्टूडेंट के साथ ऐसी हैवानियत की गई, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए. दबंगों ने नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म किया और बेहरमी से पीटा. 

ऑनलाइन गेम, उधारी के पैसे और गुंडों का टॉर्चर... कानपुर में स्टूडेंट के साथ हैवानियत की पूरी कहानी

इसके बाद आरोपियों ने छात्र के प्राइवेट पार्ट में ईंट बांध दी और वीडियो बनाए. इसी के साथ आग से चेहरे को जलाने की कोशिश की. पीड़ित छात्र हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, रोता-चीखता रहा, लेकिन गुंडों का दिल नहीं पसीजा. वे लगातार उसे मारते-पीटते रहे. दबंगों में से किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया, जो किसी तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह वीडियो जिसने भी देखा, वह गुंडों का क्रूरतम रवैया देख हैरान रह गया.

Advertisement

ऑनलाइन गेम, उधारी के पैसे और गुंडों का टॉर्चर... कानपुर में स्टूडेंट के साथ हैवानियत की पूरी कहानी

दबंगों ने वीडियो बनाने के बाद छात्र के परिजनों से ढाई लाख रुपये मांगे थे. परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी थी. जब इटावा पुलिस ने दबंगों पर दबाव बनाया तो आरोपियों ने छात्र को छोड़ दिया. इसके बाद छात्र अपने घर पहुंच गया और आपबीती सुनाई. छात्र अभी तक सदमें में है. बेटे के साथ दरिंदगी की कहानी सुनकर परिजनों का दिल दहल गया.

पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया है कि तनय चौरसिया नाम का दबंग उसे पकड़कर अपने हॉस्टल में ले गया था. उस जगह पर जब छात्र पहुंचा तो वहां पहले से 10-12 लोग मौजूद थे. उन सबने बेहद खौफनाक अंदाज में छात्र को बुरी तरह मारा. निर्वस्त्र कर अश्लीलता की और कुकर्म किया. पीड़ित छात्र ने कहा कि आरोपी उसको तब तक पीटते थे, जब बेहोश नहीं हो जाता था. इसके बाद वे पानी डालकर होश में लाते थे, और फिर दोबारा लात-घूंसों से मारना शुरू कर देते थे.

पीड़ित छात्र के परिजन बोले- आरोपियों का कर दिया जाए एनकाउंटर

इस घटना के बाद छात्र के परिजन इटावा से कानपुर पहुंचे. पीड़ित नाबालिग छात्र की भाभी ने कहा कि आरोपियों ने बच्चे के साथ बहुत बुरा किया है. ऐसी दरिंदगी की, जिसे मैं बता भी नहीं सकती. दबंगों ने लाखों रुपये भी मांगना शुरू कर दिया था. बच्चे पर इस तरह क्रूरता करने वालों के साथ विकास दुबे जैसा सलूक किया जाए. एनकाउंटर कर दिया जाए.

Advertisement

वारदात को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

इस वारदात की शिकायत जब पुलिस तक पहुंची तो हड़कंप मच गया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 11 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया. अब तक 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. कानपुर के डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसके लिए कई टीमें लगाई गई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement