कानपुर के कुछ छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टंटबाजी और ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए दिख रहे हैं. कोई बच्चा ऊंट पर बैठकर स्कूल आ रहा है तो कोई विंटेज गाड़ियों में सवार होकर. कोई रॉन्ग साइड में गाड़ी चला रहा है तो कोई गाड़ी की छत पर सवार होकर नाच रहा है.
इन सब के बीच आम जनता ट्रैफिक से जूझ रही है. हैरत की बात ये रही कि यह सब कुछ कॉलेज के पास हो रहा था लेकिन ना तो मौके पर पुलिस दिखाई दी ना ही कॉलेज प्रशासन का कोई आदमी. ऐसे में छात्र सड़क पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते रहे.
दरअसल, कानपुर के कमला नगर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में आयोजित क्रिसमस कार्निवाल के दौरान स्टूडेंट्स ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. कार्यक्रम में कमला नगर से ऊंट और घोड़े पर सवार होकर स्टूडेंट्स ने यात्रा निकाली, जबकि कुछ छात्र रॉन्ग साइड से चार पहिया वाहनों में निकल पड़े. इतना ही नहीं उन्होंने बीच सड़क पर कारें पार्क कर उनकी छतों पर खड़े होकर झूमना शुरू कर दिया, जिससे शहरवासियों को सड़क पर आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ढोल-नगाड़ों की धुन पर जेके मंदिर से कॉलेज की ओर घोड़े और ऊंट पर सवार सूट-बूट में तैयार स्टूडेंट्स की यात्रा ने यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया. इस दौरान आतिशबाजी करते हुए स्टूडेंट्स मंहगी कारों की छतों और खिड़कियों पर लटक गए और आगे निकलने की होड़ में रॉन्ग साइड से वाहन दौड़ाते दिखे. नतीजा यह हुआ कि दूसरे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.