कानपुर में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को पार्क में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जहां एक महिला ने एक सिपाही की पिटाई शुरू कर दी. महिला ने सबके सामने उसके कपड़े फाड़ दिए. इस दौरान सिपाही को गालियां बकते हुए महिला कहती रही कि मैं इसकी पत्नी हूं, ये दूसरी औरतों को भी रखता है.
हालांकि, सिपाही सफाई देता रहा कि यह मेरी पत्नी नहीं है, मुझे मार रही है. यह नजारा देखकर पार्क में पहले लोगों की भीड़ लग गई. लोग वीडियो बनाने लगे. किसी ने 112 नंबर पर बाद में सूचना दे दी पुलिस आई और दोनों को पकड़कर नौबस्ता थाने ले गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
थाने में एसएसआई जावेद आलम का कहना है कि यह सिपाही दुर्गेश सोनकर है, जो महिला पीट रही है वह उसकी दूसरी पत्नी है, इसी की शिकायत पर यह सिपाही दो महीने पहले बर्खास्त हो चुका है क्योंकि इसकी पहले से एक पत्नी थी, इसके बावजूद इस महिला से दूसरी शादी की थी.
महिला का आरोप है कि सिपाही के अन्य महिलाओं से संबंध है. खैर पार्क में मारपीट के दौरान महिला एक-एक करके सिपाही के कपड़े फाड़ती रही और उसे थप्पड़ मारती रही. सिपाही उसका हाथ पकड़कर बचाव करता रहा लेकिन सिपाही जिस तरह से चुपचाप थप्पड़ खा रहा था, उससे लगता है कि उसमें कुछ गलती तो जरूर है.
नौबस्ता पुलिस दोनों को थाने में लाकर रखे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों के बयान लिए जा रहे हैं और इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.