scorecardresearch
 

कानपुर में ट्रेन पलटाने की एक और साजिश नाकाम, रेलवे ट्रैक से मिला गैस सिलेंडर और बीयर के खाली कैन

कानपुर में ट्रेन को पलटाने की एक और साजिश नाकाम हो गई है. यहां मालगाड़ी को पलटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर एक सिलेंडर रखा गया था, लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से ये हादसा टल गया. इस मामले में पुलिस और जीआरपी जांच में जुटी हैं.

Advertisement
X
कानपुर में रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलेंडर और बीयर के खाली कैन मिले
कानपुर में रेलवे ट्रैक पर खाली गैस सिलेंडर और बीयर के खाली कैन मिले

कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई. महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर एलपीजी का एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था. हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया, उसने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और इसके बारे में अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. हाल ही में कानपुर में हुई तीसरी ऐसी घटना है. 

Advertisement

कानपुर में जिस जगह रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर मिला है, वो दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास है. हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखा देख ट्रेन रोक दी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गैस का खाली सिलेंडर के अलावा बीयर की कैन भी मिली है, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है. 

फाइल फोटो

कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला छोटा गैस सिलेंडर, टला बड़ा हादसा

लोको पायलट का दावा है कि गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई थी. इसी तरह कुछ दिन पहले कानपुर-कासगंज रेलवे रूट पर पटरियों के बीच गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई थी. दोनों मामलों की जांच चल रही है. करीब एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना है. 

Advertisement

जीआरपी के एसपी ने क्या बताया?  

आजतक से बात करते हुए जीआरपी के एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि 22 सितंबर 2024 को जब जेटीटीएन मालगाड़ी प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर कानपुर से प्रयागराज आ रही थी तभी ट्रेन में कार्यरत लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सीबी सिंह को सिग्नल से कुछ दूरी पहले एक सिलेंडर रखा हुआ दिखा. 

सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई घटना 

उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को सिलेंडर से पहले ही रोक दिया. इसके बाद उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद रेलवे आईओडब्ल्यू, सुरक्षा बल समेत अन्य टीमों ने सिलेंडर की जांच की और उसे ट्रैक से हटाया. यह घटना सुबह 5:50 बजे प्रेमपुर स्टेशन पर हुई. इस सिलेंडर की जांच करने पर पता चला कि यह 5 लीटर का खाली सिलेंडर था जो सिग्नल से थोड़ा पहले ट्रैक पर रखा हुआ था. इस घटना की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.

रेलवे लाइन पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस

कानपुर में ही कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश  

बीते आठ सितंबर की रात करीब 8.30 बजे कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश सामने आई थी. प्रयागराज से भिवानी की ओर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर टकराई थी. उसके बाद तेज आवाज भी हुई थी. इतना ही नहीं घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस के साथ बारूद भी मिला था. इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है. इसके अलावा यूपी एटीएस, पुलिस और जीआरपी भी जांच कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement