scorecardresearch
 

एक करोड़ खर्च करके दीप लड़का से बना लड़की, बॉयफ्रेंड वैभव ने दे दिया धोखा, कानपुर और इंदौर के दोस्तों की लव स्टोरी

कानपुर के रहने वाले वैभव और इंदौर के दीप के बीच प्यार हो गया. जिसके बाद वैभव ने दीप के सामने शर्त रखी कि अगर सेक्स चेंज करा ले तो वो दीप से शादी के लिए तैयार है. दीप ने एक करोड़ रुपये खर्च करके लड़का से लड़की बन गया, लेकिन बाद में वैभव ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे दीप बौखला गया और उसने वैभव के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

कानपुर के चकेरी इलाके में बीते दिनों दो युवकों ने अनूप शुक्ला के घर पार्किंग में खड़ी कार पर देर रात पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस मामले में पुलिस ने इंदौर के रहने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ये मामला दो युवकों की लव स्टोरी का है, जिसमें एक युवक ने अपना जेंडर तक चेंज करा लिया था.  

Advertisement

दरअसल कानपुर के वैभव शुक्ला का प्रेम संबंध इंदौर में रहने के दौरान दीप नामक युवक से हो गए थे और दोनो ने एक-दूसरे से शादी का वादा भी किया था. चूंकि दीप ट्रांसजेंडर था इसलिए उसने वैभव के प्यार में अपना सेक्स ऑपरेशन करा डाला. दीप के मुताबिक, उसने करीब एक करोड़ रुपये खर्च करके सर्जरी और सेक्स ऑपरेशन कराया, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसकी वजह से वैभव कानपुर चला आया और उसने शादी से इनकार कर दिया. 

शादी से इनकार पर बौखला गया दीप

वैभव के शादी से मना करने से दीप बौखला गया. वो अपने एक साथी के साथ कानपुर आया और ऑनलाइन किराए पर एक स्कूटी ली. इसके बाद पेट्रोल भरकर सीधे वैभव शुक्ला के घर पहुंच गया और घर के नीचे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. 

Advertisement

पहले पुलिस थाने गया था दीप, फिर कार में लगाई आग

दीप की मंशा थी कि जब वह गाड़ी में आग लगाएगा, तब पूरा घर आग की चपेट में आ जाएगा, लेकिन ऐसा ना हो सका और आग लगते ही आस-पास के लोगों ने उस पर काबू पा लिया. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की. उसके बाद पता लगा कि दीप अपने एक साथी के साथ कानपुर आया था और चकेरी थाने में जाकर कार्रवाई की मांग की. 

पुलिस के मुताबिक, अब चूंकि मामला इंदौर में दर्ज था. इसलिए पुलिस ने अपनी असमर्थता जताई. तब दीप बदले की आग में जल उठा और खुद की उसने घटना को अंजाम देने की तैयारी कर ली. 

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?

डीसीपी ने बताया कि आरोपी दीप अपने साथी के साथ इंदौर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है कि जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किए दीप ने अपनी बात कहनी चाही तो पुलिस ने जबरन उसे महिला हेल्प डेस्क के कमरे में कैद कर दिया.  

हमने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं...

कार में आग लगाने वाले दीप का कहना है कि हम दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं और अब पूरा दोष मेरे ऊपर मढ़ा जा रहा है, जबकि वैभव फरार है. पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी करे और उसके खिलाफ भी कार्रवाई करे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement