उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है. कानपुर पुलिस ने इरफान के जाजमऊ और चकेरी में स्थित 3 प्लॉटों पर कुर्की की. इसी के साथ इरफान के भाई रिजवान सोलंकी के भी एक प्लॉट को सीज कर दिया.
कानपुर में सील की गई प्रॉपर्टी की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसका मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी विभाग से करवाया गया है. कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के नोएडा और मुंबई स्थित फ्लैट को भी सीज किया है, जिसकी कीमत भी 10 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. इरफान सोलंकी की 20 करोड़ की संपत्ति सीज हुई है.
इससे पहले कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी गैंग के सदस्य शौकत पहलवान की जाजमऊ थाना क्षेत्र में हिलाल कंपाउंड के 27 फ्लैट और ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मछली वाला हाता में बने 5 मंजिला अपार्टमेंट को राज्य सरकार में बाउंड कर दिया था. इनकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए आंकी गई थी.
कानपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया था कि करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति को चिह्नित किया गया है. अभी तक 45 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. आने वाले समय में बाकी संपत्ति पर भी कार्रवाई होगी.
दो लोगों पर लगाया गया गैंगस्टर
इसी के साथ कानपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत दर्ज मुकदमे के चार्ट में 2 लोगों का नाम और जोड़ दिया. जिन दो लोगों पर गैंगस्टर लगाया गया है, उसमें एक फतेहपुर निवासी अजजन है, जो पहले से ही जेल में बंद है. इसके अलावा पूर्व पार्षद मुरसलीन उर्फ भोलू है. दोनों ही इरफान के करीबी बताए जाते हैं. कानपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता और पार्षद मन्नू रहमान पर भी गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर ली है.