उत्तर प्रदेश के कानपुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी होते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, कोहना थाना क्षेत्र के मन्नीपुरवा इलाके में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते कई दिनों से कुछ ईसाई लोग इलाके में रुपयों का लालच देकर लोगों पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं. शहर के बाहर से आए ईसाई लोगों को भड़का रहे हैं. कई परिवार इन लोगों के बहकावे में आ चुके हैं और अपना धर्म बदल चुके हैं. जब लोग उनके प्रस्ताव को ठुकराते हैं तो यह लोग जबरन गाली गलौज व मारपीट करते हैं, धमकी देते हैं.
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया
लोगों ने कहा कि रोजाना रात में ईसाई गुरु सभा लगाlते हैं. इस वजह से लोगों में दहशत भी है. जब इस बारे में बजरंग दल के लोगों को खबर लगी तो संगठन के सदस्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान कई ईसाई ग्रंथ व पूजा पाठ की सामग्री मिली. पुलिस ने मौके से 3 लोगों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले को लेकर क्या बोले एसीपी?
इस बारे में एसीपी अकमल खान का कहना है कि कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि उनके मोहल्ले में धर्मांतरण किया जा रहा है. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो कई किताबें और इस तरह की चीजें मिलीं. इसके बाद 3 लोगों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर की जाएगी.