scorecardresearch
 

Kanpur: पत्नी की लगी सरकारी नौकरी तो साथ रहने के लिए मांगे एक करोड़! पुलिस तक पहुंचा मामला

कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने सरकारी नौकरी लगने के बाद पति के साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की शर्त रख दी. पति ने इस मामले में नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पति का आरोप है कि पत्नी और उसके परिवार वाले न केवल पैसों की मांग कर रहे हैं, बल्कि दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं.

Advertisement
X
सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने पति से मांगे एक करोड़. (Photo: AI)
सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने पति से मांगे एक करोड़. (Photo: AI)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी बदल गई. उसने पति से साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये देने की शर्त रख दी. इससे पति के होड़ उड़ गए. उसने कानपुर पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई. पति ने शिकायत में कहा है कि पत्नी दिल्ली में सरकारी टीचर हो गई है. अब वह साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत कानपुर पुलिस से की है. शिकायत में कहा गया है कि पत्नी अपने पिता के पास चली गई है. उसकी सरकारी नौकरी लग गई है. अब वह साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये कैश मांग रही है. दरअसल, कानपुर के रहने वाले स्कूल संचालक ने अपनी पत्नी और अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ नौबस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इसमें कहा गया है कि उसकी शादी दिल्ली की रहने वाली लड़की के साथ हुई थी. वह कानपुर में साथ रह रही थी. इसी दौरान उसकी सरकारी नौकरी लग गई और वह नौकरी करने दिल्ली चली गई.

यह भी पढ़ें: पति ने जमीन बेच दी, नौकर भी बना... कॉन्स्टेबल बनते ही पत्नी ने मुंह फेरा! ज्योति मौर्य जैसी एक और कहानी

पीड़ित ने कहा कि सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी ने शर्त रख दी है कि अगर मुझे साथ रखना है तो एक करोड़ रुपये कैश देना होगा. ससुर और साले दोनों धमकी रहे हैं कि अगर पैसा नहीं दोगे तो साथ नहीं रख पाओगे. पत्नी भी धमकी दे रही है कि अगर ज्यादा दबाव बनाओगे तो दहेज के केस में फंसा दूंगी.

Advertisement

पति ने शिकायत में कहा है कि ससुर और साले ने पत्नी के साथ आकर घर में मारपीट की. उसके बाद यह कहकर दिल्ली चले गए कि साथ में रखना है तो एक करोड़ रुपये देने होंगे. इस मामले में नौबस्ता थाने के इंचार्ज संतोष कुमार सिंह का कहना है कि महिला के पति की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में पीड़ित ने फोन पर कहा कि मैं इस समय मानसिक रूप से डिस्टर्ब हूं. पुलिस से शिकायत की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement