scorecardresearch
 

बच्चों को गांजा बेचने वाली महिला अरेस्ट... दुकान की आड़ में कर रही थी गोरखधंधा

कानपुर में एक महिला का सड़क किनारे दुकान की आड़ में बच्चों को गांजा बेचते वीडियो सामने आया है. हालांकि, इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि उस पर गांजा और नशीले पदार्थ बेचने का पहले भी चार मामले दर्ज हैं. इसके बावजूद वह सड़क किनारे खुले में दुकान लगाकर उसकी आड़ में गांजा बेचती थी.

Advertisement
X
बच्चे को गांजा बेच रही महिला
बच्चे को गांजा बेच रही महिला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गांजा और अन्य मादक पदार्थ खुलेआम सड़क किनारे बेची जा रही है. गांजा बेचने के इस धंधे में कई महिलाएं शामिल हैं. ऐसी ही एक महिला का सड़क किनारे बच्चों को गांजा बेचते वीडियो सामने आया है. हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

बताया जाता है कि गांजा बेचने वाली महिलाएं अब सड़क के किनारे शहर में छोटे-मोटे धंधों का दिखावा करके नाबालिग बच्चों को गांजा व अन्य नशीली पदार्थ बेच रही हैं. देखने वालों को लगता है कि वह सड़क के किनारे फर्नीचर की छोटी-छोटी दुकान लगाए हैं या डोलची बेच रही हैं. लेकिन हकीकत में वह नाबालिग बच्चों को गांजा  सप्लाई करती हैं.

मेडिकल कॉलेज के पास चला रही थी फर्नीचर की दुकान
कानपुर के मेडिकल कॉलेज के पास गोल चौराहे पर नाबालिग बच्चों को गांजा बेचती एक महिला का वीडियो वायरल हो गया. बताया जाता है कि मुन्नी देवी नाम की महिला वास्तव में गांजा सप्लायर है. इसके ऊपर चार मुकदमे पहले से हैं. चारों  गांजा और ड्रग्स सप्लाई के हैं. यह अब लोगों को झांसा देने के लिए गोल चौराहे के पास दिखावे को लकड़ी के फर्नीचर की छोटी सी दुकान चल रही थी.

Advertisement

बच्चों को बेचती है गांजा की पुड़िया
हकीकत में मुन्नी देवी दुकान की आड़ में नाबालिग बच्चों को चुपचाप गांजा दे रही थी. इसी दौरान किसी ने उसका यह वीडियो बना लिया. वीडियो में गांजा की पुड़िया के बदले महिला पैसे लेते दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी सवालों के घेरे में आ गई.

इस बाबत डीसीपी आरएस गौतम ने सफाई दी कि एक महिला का गांजा बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में महिला को हिरासत में ले लिया गया है. इस महिला के ऊपर पहले से ही चार मुकदमे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement