यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने बेटे और बहू को सिर्फ इसलिए घर से निकल जाने का फरमान सुना दिया क्योंकि उनके कोई संतान नहीं थी. हद तो तब हो गई जब बेटा और बहू घर से नहीं निकले तो महिला ने उनकी पिटाई करवा दी. बहू का कहना है कि सास उसके पति की दूसरी शादी करवाना चाहती थी. लेकिन वो मेरा साथ दे रहे थे. फिलहाल, मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
बता दें कि घटना बिधनू इलाके की है. जहां ममता सेंगर नाम की महिला के बेटे रजत की शादी खुशबू सिंह से हुई थी. लेकिन 9 साल बाद भी संतान नहीं होने से ममता का आए दिन बहू से झगड़ा होता था. लेकिन बीते दिन बहू-बेटे से विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक आ गई.
ससुर और देवर ने मिलकर पीटा
खुशबू का आरोप है कि उसके ससुर और देवर ने मिलकर रजत को मारा-पीटा. ये सब सास के कहने पर हुआ. खुशबू की सास ममता सेंगर इलाके की पूर्व पार्षद है. बकौल खुशबू- सास मेरे पति पर दबाव डालती है कि वो मुझे छोड़ दे. लेकिन पति मेरा साथ नहीं छोड़ना चाहते. वो पति की दूसरी शादी कराना चाहती है. इसी को लेकर विवाद होता रहता है.
9 अगस्त को खुशबू ने डीसीपी साउथ के ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, इसके अगले दिन पुलिस ने बताया कि बहू और सास के बीच सुलह हो गई है. वो अपनी शिकायत वापस ले रही है. एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कल बहू ने शिकायत की थी लेकिन अब कंप्रोमाइज कर लिया है. उसका कहना है वो कोई कार्रवाई नहीं चाहती. दोनों पक्ष में समझौता हो गया है.