Kanpur Woman Murder: कानपुर में जिम ट्रेनर ने जिस तरह महिला को मारकर डीएम आवास परिसर में दफना दिया. इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालांकि पुलिस की ओर से कहा गया है कि ये शव डीएम आवास परिसर में नहीं, बल्कि पड़ोस के क्लब के पास मिला है. इस वारदात के सामने आने के बाद ज्वाइंट पुलिस कमिश्रनर ने आदेश दिए हैं कि शहर में जितने भी जिम और जिम ट्रेनर हैं, उन सभी का पुलिस वेरिफिकेशन होगा.
दरअसल कानपुर के रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) रोजाना सुबह जिम करने के लिए ग्रीन पार्क इलाके में जाती थीं. 24 जून को भी सुबह साढ़े पांच बजे वो जिम के लिए निकलीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. इसके बाद पति ने पुलिस में जिम ट्रेनर के खिलाफ एकता के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई. हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच करीब एक साल से अफेयर चल रहा था. जब आरोपी की शादी किसी और लड़की से तय हो गई तो एकता उससे झगड़ा करने लगी और बहस इतनी बढ़ी कि विमल सोनी ने उसे एक पंच मार दिया और इसमें उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसने शव को डीएम आवास परिसर में गाड़ दिया. हालांकि महिला के पति का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं थी. उनकी पत्नी का किसी के साथ कोई संबंध नहीं था.
कानपुर के जिम ट्रेनर को 'दृश्यम' मूवी देखकर आया था DM हाउस कैंपस में महिला का शव दफनाने का आइडिया
पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी विमल सोनी ने पूछताछ में बताया कि उसे ऐसा करने का आइडिया 'दृश्यम' फिल्म देखकर आया था. महिला की हत्या करने के बाद जब आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के बारे में सोचा तो उसे 'दृश्यम' मूवी की याद आई जहां पर अजय देवगन शव को निर्माणाधीन पुलिस थाने के अंदर ही गाड़ देता है. आरोपी का डीएम कंपाउंड में कई सालों से आना-जाना था तो उसने भी एकता की बॉडी को वहीं दफने करने की तरकीब बनाई ताकि किसी को यह विश्वास ही ना हो की भला डीएम आवास में कोई हत्या करके बॉडी छिपा सकता है.
कानपुर में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर DM आवास परिसर में दफनाया शव, 4 महीने बाद निकाला गया कंकाल
पुलिस ने बताया कि वह कई महीनों से आरोपी विमल पर नजर रख रही थी, जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पहले वह झूठ बोलता रहा. जब उसने हत्या की बात कबूली तो वह पुलिस को बिठूर घाट ले गया और बोला कि उसने एकता को मार के नदी में फेंक दिया है. जब पुलिस ने सीसीटीवी चेक किया तो विमल का झूठ पकड़ा गया, फिर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो विमल ने एकता की हत्या करके शव को डीएम कंपाउंड में गाड़ने की बात कही.