scorecardresearch
 

उठाया और सड़क पर उल्टा पटका... कानपुर में ससुर-बहू के बीच WWE जैसी फाइट, Video वायरल

कानपुर के नौबस्ता इलाके में ससुर और बहू के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. मकान के विवाद को लेकर दोनों सरेआम सड़क पर रेसलर्स की तरह लड़ने लगे. बहू ने तो ससुर को सड़क पर ही पटक दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. जानें क्या है पूरा मामला...

Advertisement
X
लड़ाई का वीडियो वायरल.
लड़ाई का वीडियो वायरल.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मकान के लिए ससुर और बहू के बीच बेहद दिलचस्प लड़ाई देखने को मिली. टीवी शो WWE में जिस तरह रेसलर्स रिंग के अंदर लड़ते हैं, ससुर-बहू भी बिल्कुल उसी तरह सड़क पर लड़ते दिखे. ससुर ने पहले बहू को पीछे से आकर जोर से पकड़ लिया. बहू ने पहले ससुर से खुद को छुड़वाया. फिर उन्हें उठाकर जमीन पर उल्टा पटक दिया. उस दौरान सभी लोग उन्हें देखते रहे.

Advertisement

इस दौरान किसी ने लड़ाई का वीडियो भी बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला नौबस्ता इलाके का है. यहां रहने वाली रश्मि शुक्ला के पति वैभव शुक्ला का दो साल पहले निधन हो गया था. पति के गुजर जाने के बाद वह एक स्कूल में टीचर की नौकरी करने लगीं. ताकि अपने दोनों बच्चों को पाल सकें. नौकरी के चलते वह सास और बच्चों को लेकर दूसरे घर में रहने लगीं. लेकिन कुछ सामान उनका पति के पुश्तैनी मकान में ही रखा था.

इसी बीच कुछ दिन से रश्मि के ससुर वेद प्रकाश ने उन्हें यह कहना शुरू कर दिया कि वह पुश्तैनी मकान को बेचना चाहते हैं. रश्मि का कहना है कि ये मेरे पति का घर है और मैं इसे बेचना नहीं चाहती. मेरी सास भी हमारे ही पक्ष में हैं. वो भी नहीं चाहतीं कि ससुर वेद प्रकाश मकान को बेचें. लेकिन ससुर ने इस बीच किसी से मकान का सौदा कर लिया. मंगलवार को पता चला कि ससुर बिल्डर के साथ मिलकर मकान में आए हैं और उनका सामान घर से बाहर निकाल रहे हैं.

Advertisement

रश्मि ने बताया कि तभी मैं भी वहां पहुंच गईं. मकान के गेट में मैंने ताला जड़ दिया. ससुर ये देखते ही चाभी छीनने की कोशिश करने लगे. तो मैं वहां से जाने लगी. बहू ने बताया कि तभी ससुर पीछे से भागते हुए आए और उन्होंने मुझे जोर से पकड़ लिया. मैंने उनसे छूटने की कोशिश की. उन्होंने इतनी जोर से पकड़ रखा था कि मैं हाथ भी नहीं हिला पा रही थी. बड़ी मुश्किल से मैंने खुद को छुड़वाया. फिर दोबारा वो मेरी तरफ आने लगे तो मैंने सेल्फ डिफेंस में उन्हें उठाकर पटक दिया.

इस दौरान रश्मि के दोनों बच्चे दादा और मम्मी के बीच फाइट देखते रहे. मोहल्ले के और लोग भी वहां आ गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस फिर दोनों के थाने ले गए. वहां समझा-बुझाकर उन्हें शांत करवाया गया. एसीपी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि ससुर-बहू में से किसी ने भी एक दूसरे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement