कानपुर जिले के मवई माधव गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर से लटका मिला. मृतक की पहचान 32 वर्षीय पीयूष सचान के रूप में हुई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, मृतक के परिजनों नो हत्या का आरोप लगाया है.
पीयूष बेहूंटा गांव का रहने वाला था और रविवार शाम किसी काम से घर से निकला था. जब वह देर रात तक नहीं लौटा, तो परिवार को चिंता हुई. अगली सुबह मवई माधव गांव के जयप्रकाश के ट्यूबवेल के पास ट्रांसफार्मर के पोल से उसका शव लटकता मिला.
ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर पर लटका मिला युवक का शव
स्थानीय लोगों ने तुरंत लाइनमैन और पुलिस को सूचना दी. मौके पर रेउना थाना प्रभारी जसवंत सिंह फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के भाई विनय सचान ने आरोप लगाया कि किसी ने पीयूष की हत्या कर शव को ट्रांसफार्मर से लटका दिया. उनका कहना है कि अगर सुबह बिजली आई होती, तो शव जल जाता और मामला आत्महत्या का लगने लगता.
मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस घटना पर एसीपी घाटमपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और परिजनों के आरोपों की जांच की जाएगी.