scorecardresearch
 

78 दिन कानपुर चिड़ियाघर से आजाद हुए तीनों हिमालयन गिद्ध, देखें Video

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए गिद्धों को आज आजाद कर दिया गया है. 78 दिन तक चिड़ियाघर में रहने के बाद तीनों को आजाद किये जाने की तैयारी शुरु हुई. तीनों को पहले सर्विलांस चिप लगाए गए. फिर सोमवार को इन तीनों गिद्धों को खुले आसमान में आजाद कर दिया.

Advertisement
X
कानपुर चिड़ियाघर से आजाद किए गए गिद्ध
कानपुर चिड़ियाघर से आजाद किए गए गिद्ध

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए गिद्धों को आज आजाद कर दिया गया है. कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने सोमवार को एक साथ तीन गिद्धों को खुले आसान में आजाद कर दिया. पहला गिद्ध कानपुर के कब्रिस्तान में 7 जनवरी को घूमते हुए पकड़ा गया था. इस सफेद गिद्ध को वन विभाग की टीम ने कानपुर चिड़ियाघर में भेजा था.

Advertisement

सफेद गिद्ध के पकड़े जाने के थोड़ी ही दिन बाद फर्रुखाबाद के कायमगंज से वन विभाग ने दूसरा सफेद गिद्ध पकड़ा था. इसके कुछ दिनों बाद कानपुर देहात में भी एक गिद्ध पकड़ा गया था. पूरी दुनिया में यह पंछी विलुप्त प्रजाति में शामिल हो रही है, इसलिए इन तीनों गिद्ध को कानपुर चिड़ियाघर में रखा गया था. तीनों को अलग-अलग बाड़े में रखा गया था. यहां देखे वीडियो-

15 दिन तक अलग-अलग बाड़े में रखने के दौरान तीनों को कई तरह की दवाइयां दी गई थी. पशु विशेषज्ञों का मानना है कि यह पंछी खुले में रहने का आदी है, ऐसे में ज्यादा दिन तक इसको बाड़े में कैद कर रखने से इसके स्वास्थ्य पर पड़ सकता था इसलिए इनको खुले में आजाद करने के लिए मनसा बनाई गई. 78 दिन तक चिड़ियाघर में रहने के बाद तीनों को आजाद किये जाने की तैयारी शुरु हुई.

Advertisement

देखिए वीडियो-

तीनों को आजाद करने से पहले सर्विलांस चिप लगाए हैं. कानपुर चिड़ियाघर के अंदर डायरेक्टर केके सिंह और पशु डॉक्टर अनुराग सिंह की टीम ने सोमवार को इन तीनों गिद्धों को खुले आसमान में आजाद कर दिया. इस दौरान कानपुर चिड़ियाघर के डायरेक्टर केके सिंह का कहना है कि तीनों नॉर्मल हो गए हैं, ऐसे में इनको बाहर छोड़ना ही ठीक था.

हिमालयन गिद्ध 78 दिन बाद चिड़ियाघर से आजाद

Advertisement
Advertisement