scorecardresearch
 

मेरठ में टक्कर लगने के बाद कांवड़ियों का बवाल, कार में तोड़फोड़, ड्राइवर को जमकर पीटा

यूपी के मेरठ में एक बार फिर कांवड़ियों का बवाल देखने को मिला है. दरअसल एक कार से टक्कर हो जाने के बाद कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कार के ड्राइवर को खींचकर बाहर निकाला और बुरी तरह उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस इस दौरान उन्हें समझाने की कोशिश करती रही.

Advertisement
X
कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़
कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़

यूपी के मेरठ में कार से टक्कर लग जाने के बाद कावंड़ियों ने जमकर बवाल काटा. दरअसल रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने कांवड़िए को टक्कर मार दी जिसके बाद साथ चल रहे तमाम कांवड़िए नाराज हो गए और उन्होंने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

Advertisement

कांवड़ को खंडित करने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने कार के चालक को जमकर पीट दिया. घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस गुस्साए कांवड़ियों को मनाने में जुटी हुई है. यह घटना परतापुर थाना क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा के पास हुई है.

हरिद्वार में ई-रिक्शाचालक की पिटाई

बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही मामला हरिद्वार से सामने आया था. हरिद्वार के रुड़की में कावड़ियों ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी थी. इतना ही नहीं ई रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को समझाते रहे, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक नहीं सुनी और लगातार ई रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे. वहीं, घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की है. रिपोर्ट के मुताबिक एक ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा लेकर जा रहा था. इसी दौरान ई रिक्शा किसी कांवड़िए से टकरा गई. टक्कर लगने से कांवड़िए को हल्की चोटें आई. रिक्शा चालक पर आरोप था कि रिक्शा चालक ने कांवड़िए को टक्कर मारी है और कांवड़ खंडित की है. इसके बाद कांवड़ियों ने ई रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की.

Advertisement

गुठली फेंकने का विरोध करने पर पेट्रोल पंप कर्मियों की पिटाई

अभी एक दिन पहले ही यूपी के मुजफ्फरपुर में कावड़ियों ने एक पेट्रोल पंप पर भी हंगामा मचाया था और तोड़फोड़ की थी. कांवड़ियों ने मंसूरपुर पेट्रोल पंप के ऑफिस में पंप कर्मचारियों को जमकर पीटा. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कांवड़ियों द्वारा आम की गुठली फेंकने से मना करने पर यह हंगामा हुआ.

जानकारी के मुताबिक, जनपद स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर उस समय कांवड़ियों ने तांडव मचाया जब मनोज नाम के शख्स ने कांवड़ियों को आम खाने के बाद गुठली फेंकने से रोका. इस बात पर कांवड़िये गुस्सा हो गए और उन्होंने तोड़फोड़ के साथ मनोज के साथ अन्य लोगों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement