यूपी के कानपुर स्थित करौली आश्रम में भक्त के साथ मारपीट के विवाद में घिरे बाबा संतोष भदौरिया को एक शख्स ने खुलेआम चैलेंज किया है. उसका कहना है कि किसी भी बीमारी को ठीक करने का दावा करने वाले बाबा उसकी आंख ठीक कर दें तो उन्हें ब्लैंक चेक दूंगा. बता दें कि डॉक्टर से मारपीट मामले के बाद बाबा ये चैलेंज करते हुए दिखे थे कि किसी भी बीमारी को वो एक दिन में ठीक करने में सक्षम हैं.
'मैं सनातनी हूं, बाबा को चैलेंज करता हूं कि...'
इसी बीच कानपुर में बाबा करौली शंकर धाम पहुंचकर अधिवक्ता अनिरुद्ध जायसवाल ने बाबा को चैलेंज किया है. वो अपने ड्राइवर को लेकर दरबार में पहुंचे थे. इस दौरान ड्राइवर ने कहा कि एक्सीडेंट में उसकी एक आंख खराब हो गई थी. अगर, बाबा आंख ठीक कर दें तो ब्लैंक चेक दूंगा, लेकिन ऐसा न कर पाने पर बाबा फालतू के दावे करना छोड़ दें.
इस दौरान अधिवक्ता ने कहा, "मैं सनातनी हूं. बाबा को चैलेंज करता हूं कि मेरे ड्राइवर की खराब आंख सही करके दिखाएं". इसको लेकर बाबा संतोष भदौरिया ने कहा है कि चैलेंज करने वाला यहां कभी ठीक नहीं होगा. जो श्रद्धा से आएगा, वही ठीक होगा.
भक्त ने लगाया था मारपीट का आरोप
गौरतलब है कि बीते दिनों करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर एक भक्त ने मारपीट का आरोप लगाया था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. इसमें देखा जा सकता है कि बाबा और पीड़ित के बीच बहस हो रही है. बताया जा रहा है कि बाबा के आश्रम में हर रोज तीन से चार हजार भक्तों की भीड़ पहुंचती है. आश्रम में भक्तों को 100 रुपये की पर्ची कटानी पड़ती है.
हत्या समेत दर्ज हुए थे कई मामले
जानकारी के अनुसार, संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा तब मशहूर हुए जब कोयला निगम का चेयरमैन बनकर लाल बत्ती मिली. हालांकि, यह रुतबा कुछ ही दिन रहा. करौली बाबा पर कई आपराधिक आरोप लग चुके हैं. उनके खिलाफ 1992-95 के बीच हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हुए थे.
भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सुलझाने का दावा
वो तरह-तरह के दावे करते हैं. इसी क्रम में संतोष भदौरिया ने प्रयागराज हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के शूटर्स को ढूंढने में यूपी पुलिस की मदद करने का दावा किया था. कहा कि इसके लिए यहां आकर एक दिन अनुष्ठान करना होगा. बाबा ने यह भी कहा कि वो भारत-पाकिस्तान के रिश्ते भी सुलझा सकते हैं.
बुधवार को बाबा के आश्रम पहुंची थी पुलिस
उधर, डॉक्टर के साथ मारपीट के मामले में कानपुर पुलिस बुधवार को करौली बाबा के आश्रम पहुंची थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आधे घंटे तक बाबा से पूछताछ की. इस बारे में बाबा ने कहा है कि वकील के सामने ही बात करूंगा. पुलिस को सीसीटीवी में घटना के फुटेज नहीं मिले हैं. इससे पहले दोपहर में कानपुर पुलिस बाबा के बयान दर्ज करने पहुंची थी, लेकिन बाबा से मुलाकात नहीं हो पाई थी.
आईटी हेड विकास भाटिया ने पुलिस को बताया कि उनके आश्रम में 250 कैमरे लगे हैं, लेकिन सिर्फ 15 दिन तक की ही रिकॉर्डिंग रहती है. घटना 1 महीने पुरानी है, इसलिए वो रिकॉर्डिंग देने में असमर्थ हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें लिखित में यह बात स्पष्ट करने को कही.
कानपुर पुलिस काफी देर इंतजार करने के बाद बाबा के कमरे में पहुंची और कई सवाल किए. बाबा ने बयान दर्ज कराने से मना करते हुए कहा कि वह बिना अपने वकील से बात किए कोई लिखित जवाब नहीं देंगे. इसके बाद कानपुर पुलिस ने उनसे मौखिक रूप से ही सवाल जवाब किए और घटना की जानकारी ली.