scorecardresearch
 

कासगंज में BJP नेता ने SDM को जड़ा थप्पड़, जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर अवैध खनन की जांच करने पहुंच एसडीएम को बीजेपी नेता ने थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़
बीजेपी नेता ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अवैध खनन की जांच करने पहुंचे एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह और बीजेपी नेता चमन सेठ के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद बीजेपी नेता चमन सेठ ने एसडीएम (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

डीएम ने दिए जांच के आदेश

बताया जाता है कि एसडीएम कुलदीप सिंह अवैध खनन की रिपोर्ट्स के आधार पर जांच के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे. स्थानीय बीजेपी नेता चमन सेठ भरगेन के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने मौके पर पहुंचे एसडीएम के कामकाज पर आपत्ति जताई. जिससे दोनों के बीच नोकझोंक हो गई. इस दौरान अचानक चमन सेठ ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया.

यह भी पढ़ें: यूपी: मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने का मामला, कोर्ट ने शिक्षक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की

इस अप्रत्याशित घटना के बाद एसडीएम ने चमन सेठ की जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. यह जेसीबी मशीन अवैध खनन के लिए इस्तेमाल हो रही थी. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद कासगंज के जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दे दिए हैं. 

Advertisement

गुरुवार को हुई थी घटना 

मामले में एडीएम (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) राकेश पटेल ने बताया कि घटना गुरुवार को हुई थी.घटना का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जांच के संबंध में घटना का वीडियो मांगा गया है. एसडीएम और बीजेपी नेता को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. मामले में दोनों लोगों का बयान भी दर्ज किया जाएगा. इसके बाद रिपोर्ट डीएम (जिलाधिकारी) को भेजी जाएगी. 

इस घटना के बाद से जनपद कासगंज में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है और सभी की नजरें जांच की प्रक्रिया पर हैं. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या इस मामले में न्याय मिलेगा या फिर इसे राजनीतिक दबाव में दबा दिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement