scorecardresearch
 

यूपी: 'तेरी मेरी दोस्ती प्यार में बदल गई...' गाने पर महिला सिपाही ने बनाई REEL, एसपी ने किया सस्पेंड

कासगंज के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी ने 'जिंदगी ने दी हवा... थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई' गाने पर रील बनाई थी. आरोप है कि आरक्षी ने ड्यूटी के समय वर्दी में रील बनाई थी. जिसको लेकर पहले ही सख्त दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.

Advertisement
X
कासगंज: महिला सिपाही को SP ने किया सस्पेंड
कासगंज: महिला सिपाही को SP ने किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला पुलिसकर्मी को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया. वर्दी में रील बनाने का वीडियो अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिसकर्मी पर एक्शन हो गया. एसपी ने महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. ये मामला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है. 
 
महिला पुलिसकर्मी का नाम आरती सोलंकी बताया जा रहा है. आरती ने वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जहां से ये वीडियो वायरल हो गया. कासगंज के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी आरती ने 'जिंदगी ने दी हवा... थोड़ा सा धुआं उठा और आग जल गई' गाने पर रील बनाई थी. 

Advertisement

आरोप है कि आरती ने ड्यूटी के समय वर्दी में रील बनाई थी. जिसको लेकर पहले ही सख्त दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. ऐसे में एसपी ने आरती को आरक्षी पद से सस्पेंड कर दिया. विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है. महिला आरक्षी के वीडियो की जांच सोशल मीडिया सेल द्वारा की गई थी.  

बताया जा रहा है कि आरती सोलंकी का इंस्टाग्राम अकाउंट है, जहां पर वो अक्सर अपने वीडियोज शेयर करती रहती है. पुलिस की वर्दी में पहले से ही कई वीडियो मौजूद हैं. गौरतलब है कि वर्दी पहनकर रील बनाने के बाद कई पुलिसकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है. 

कुछ समय पहले वर्दी में रील का वीडियो वायरल होने का आरक्षी प्रियंका मिश्रा की नौकरी तक चली गई थी. प्रियंका के बाद अब आरक्षी आरती सोलंकी का वीडियो सामने आ गया.  जिसपर भी कार्रवाई की गई है. 

(कासगंज से देवेश पाल सिंह की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement