scorecardresearch
 

दोस्त विनय श्रीवास्तव के मर्डर केस में मंत्री कौशल किशोर के बेटे ने मानी ये गलती, जानिए पुलिस के सामने क्या बोला?

Vinay Srivastava Murder Case: लखनऊ पुलिस ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर  (Kaushal Kishore) के बेटे विकास किशोर से पूछताछ की है. पूछताछ में विकास में माना कि उससे पिस्टल रखने में गलती हुई है. विकास से पुलिस की पूछताछ करीब डेढ़ घंटे चली. इस दौरान तमाम सवाल-जवाब हुए. 

Advertisement
X
मृतक विनय श्रीवास्तव (बाएं) और विकास किशोर (दाएं)
मृतक विनय श्रीवास्तव (बाएं) और विकास किशोर (दाएं)

लखनऊ में विनय श्रीवास्तव हत्याकांड को लेकर पुलिस ने केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे विकास किशोर से पूछताछ की है. पूछताछ में विकास में माना कि उससे पिस्टल रखने में गलती हुई है. उसे अपनी लाइसेंसी पिस्टल को घर पर छोड़कर नहीं जाना चाहिए था. विकास से पुलिस की पूछताछ करीब डेढ़ घंटे चली. इस दौरान तमाम सवाल-जवाब हुए. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, विकास किशोर से पिस्टल रखने के मामले में देर रात ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन में एसीपी और ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष ने पूछताछ की. पूछताछ में मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास ने हत्या की साजिश में शामिल होने से साफ इनकार किया. हालांकि, उसने इस बात को माना की उससे पिस्टल रखने में लापरवाही हुई है. उसे इस तरह से पिस्टल घर में नहीं छोड़ना चाहिए था. 

एसीपी सुनील शर्मा ने विकास किशोर से कई सवाल किए, जिसमें पहला सवाल था- पिस्टल घर क्यों छोड़ कर गए थे? इसपर विकास ने जवाब दिया गया कि गलती हो गई. इसके बाद जब साजिश में शामिल होने की बात पूछी गई तो विकास ने सफाई दी कि वह हत्या की साजिश में शामिल नहीं है. 

विनय भी एयरपोर्ट छोड़ने गया था: विकास 

Advertisement

पूछताछ में विकास किशोर ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि 31 अगस्त की शाम को उसे एयरपोर्ट तक छोड़ने मृतक विनय भी अंकित व अजय के साथ गया था. वहां से ये लोग उसके घर आ गए थे. इसके बाद उनके बीच क्या विवाद हुआ, क्यों गोली चली... इस बारे में उसे कुछ नहीं पता. 

मालूम हो कि ठाकुरगंज पुलिस ने विनय हत्याकांड में पूछताछ के लिए विकास किशोर को नोटिस भेजा था. जिसके बाद बीती रात पुलिस अधिकारियों ने विकास से एक के बाद एक दो दर्जन से ज्यादा सवाल किए. 

मृतक के परिवार वालों ने उठाए सवाल 

गौरतलब है कि पीड़ित परिवार यानी मृतक विनय के घरवाले इस मामले में मंत्री के बेटे विकास किशोर पर साजिश रचने का इल्जाम लगा रहे हैं. परिजन मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं. शराब पार्टी और जुएं में लड़ाई के बाद फायरिंग वाली पुलिस की थ्योरी भी उनके गले से नीचे नहीं उतर रही है. 

विनय के भाई विक्रांत ने कत्ल को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उसने कहा है कि जिस तरह उसके भाई को घसीटा गया, उसके कपड़े फाड़ डाले गए, उसकी घड़ी ऊपर गमले में मिली वो शक पैदा करती है. इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि वारदात के दौरान सीसीटीवी भी बंद था और विनय को सीढ़ियों के पास सिर में बिल्कुल करीब से पिस्टल सटाकर गोली मारी गई. जो साजिश की तरफ इशारा करता है.

Advertisement

पुलिस ने कर दिया 15 घंटे में कत्ल का खुलासा 

लखनऊ पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि ये कत्ल शराब के नशे में और जुए के रकम के चक्कर में हुआ था. पुलिस ने बताया कि विनय श्रीवास्तव के दोस्त रात को जुआ खेल रहे थे. इस खेल में विनय 12 हजार रुपये की बाजी हार गया. जिसके बाद विनय ने अपने दोस्त से जुए का खेल आगे जारी रखने को कहा, लेकिन दोस्तों ने इनकार कर दिया. जिसके बाद गुस्से में विनय खुद ही मंत्री पुत्र विकास की पिस्टल उठा कर लाया और दोस्तों के साथ पिस्टल को लेकर छीना-झपटी शुरू हो गई, जिसमें विनय को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement