उत्तर प्रदेश के कौशांबी में महज हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर युवक ने महिला के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है.
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कसिया चिकवन का पूरा गांव की है. जहां की रहने वाली कैलाशिया देवी पटेल और इनके पड़ोसी अमन पटेल के बीच सुबह हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया. इसी बात से गुस्साए अमन पटेल ने महिला के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसे घायल कर दिया.
घायलावस्था में कैलाशिया को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी चायल सतेंद्र तिवारी भी फोर्स लेकर पहुंच गए. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
मामले में DSP चायल सत्यम तिवारी ने बताया कि कसिया चिकवन का पूरा थाना संदीपन घाट के अंतर्गत कैलाशिया पटेल उनके पड़ोसी अमन पटेल के बीच सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद अमन पटेल द्वारा ईंट से प्रहार कर कैलाशिया को घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी.