उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां छप्पर के मकान में सो रही 3 वर्षीय बच्ची की आग से जलकर मौत हो गई. घर में रखा जरूरी सामान और नकदी भी जलकर खाक हो गई. बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चरवा कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का यह पूरा मामला है. यहां राम बाबू पासी छप्पर के बने घर में अपने परिवार के साथ रहता है. शनिवार की शाम राम बाबू और उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ घर के बाहर काम कर रहे थे. छप्पर के मकान में उनकी 3 वर्षीय लड़की नंदनी चारपाई पर सोई हुई थी. अचानक शनिवार की शाम 5 बजे उनके छप्पर के मकान में आग लग गई.
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तेज लपटें उठते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तब तक छप्पर का मकान जलकर नष्ट हो गया. छप्पर के मकान में आग लगने से उसमें सो रही नंदनी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शव
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और चरवा कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि आग लगने से घर में रखा जरूरी सामान चारपाई, अनाज, रजाई, गद्दे तथा घर में रखी कुछ नकदी भी जलकर खाक हो गई. बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.