scorecardresearch
 

कौशांबी पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 11वीं मौत, 2 नाबालिगों समेत 3 ने अस्पताल में तोड़ा दम

कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. कई घायलों का अभी भी प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंगलवार शाम इलाज के दौरान झुलसे मजदूर मुन्ना की मौत हुई थी. वहीं, गुरुवार को इलाज के दौरान 14 साल के राजेंद्र और अन्य दो ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
उपचार के दौरान तीन और मजदूरों ने तोड़ा दम.
उपचार के दौरान तीन और मजदूरों ने तोड़ा दम.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी कई घायलों का इलाज प्रयागराज के SRN अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को 14 साल लड़के व अन्य दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Advertisement

दरअसल, 25 फरवरी को कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खलीलाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था. फैक्ट्री मालिक शाहिद अली समेत 7 मजदूरों की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई थी. विस्फोट में घायल हुए 8 लोगों का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल मौत चल रहा था. मंगलवार शाम इलाज के दौरान झुलसे मजदूर मुन्ना की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें- Video: पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के बाद लेट पहुंची पुलिस! ग्रामीणों ने की मारपीट

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत

कोखराज थाना के बैरिहा गांव का रहने वाला 14 साल का राजेंद्र, चमंधा गांव निवासी मुकेश गौतम (17 साल) और राकेश (40 साल) भी पटाखा फैक्ट्री में में काम करते थे. विस्फोट में ये भी झुलस गए थे. इसको प्रयागराज के SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज चल रहा था. गुरुवार को इलाज के दौरान राजेंद्र, मुकेश और राकेश ने दम तोड़ दिया. पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि इलाज के दौरान जान गंवाने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. अस्पताल में भर्ती घायलों का इलाज चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement