scorecardresearch
 

शर्मनाकः लाश ले जाने के लिए अस्पताल ने नहीं दिया वाहन, बाइक पर लादकर ले गया बहन का शव

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में अस्पताल पहुंची एक लड़की की मौत हो गई. इसके बाद शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं मिला. मजबूरी में मृतका का भाई बहन के शव को बाइक पर लादकर ले गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
बाइक से ले गया बहन का शव. (Photo: Video Grab)
बाइक से ले गया बहन का शव. (Photo: Video Grab)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां वाहन नहीं मिलने पर एक युवक को अपनी बहन की लाश लगभग 10 किलोमीटर तक बाइक पर रखकर ले जानी पड़ी. दरअसल, बीते दिनों इंटर की परीक्षा में एक छात्रा का पेपर अच्छा नहीं हुआ था. इसको लेकर छात्रा परेशान रहती थी, इसी के चलते उसने फांसी लगा ली थी. 

Advertisement

जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. निजी अस्पताल मे वाहन नहीं मिला तो छात्रा का भाई बाइक पर लादकर शव ले गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका स्थित अंबेडकर नगर का है. यहां रहने वाली इंटर की छात्रा का पेपर बिगड़ गया था, जिसको लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. इसी के चलते गुरुवार को छात्रा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इस बारे में परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई तो छात्रा को फंदे से उतारकर मंझनपुर मुख्यालय स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

हॉस्पिटल में नहीं मिला वाहन तो बाइक से ले गए शव

इसके बाद मृतका के भाई ने हॉस्पिटल प्रबंधन से शव को ले जाने के लिए वाहन की मांग की, लेकिन आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद भी वाहन नहीं मिला. इसके बाद मृतका का भाई मजबूरी में बहन की लाश बाइक से ले गया. अस्पताल से निकलते पुलिस भी दिखाई दी, लेकिन पुलिसकर्मी ने रोका तक नहीं. बाइक से शव को ले जाते समय किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृतका के भाई ने कहा- पेपर खराब होने से टेंशन में थी बहन

मृतका के भाई ने कहा कि होली से पहले हुए इंटर के एग्जाम में बहन के कुछ पेपर खराब हो गए थे. इसलिए वह टेंशन में थी. इसी वजह से उसने ऐसा कदम उठा लिया. हम लोग अस्पताल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में वाहन का इंतजार किया, लेकिन वाहन नहीं मिला तो शव बाइक से ले गए.

क्षेत्राधिकारी बोले- पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

सिराथू क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा कि थाना कोखराज के अंतर्गत एक लड़की ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे. आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है. बाइक से शव ले जाए जाने को लेकर जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement