scorecardresearch
 

सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान, Video देखें

UP News: युवक प्रयागराज से ड्यूटी करने चायल तहसील जा रहा था. बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फिलहाल आग से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर चायल एसडीएम और सीओ भी पहुंचे.

Advertisement
X
कार में लगी आग.
कार में लगी आग.

UP News: कौशाम्बी में पिपरी थाना इलाके के चलौली पेट्रोल पंप के पास चलती कार आग गोला बन गई. कार सवार तहसील कर्मी और उसके साथी ने कूदकर अपनी जान बचाई. धू-धूकर जलती कार देख राहगीरों की भीड़ लग गई. मामले की जानकारी तहसीलकर्मी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई. युवक प्रयागराज से ड्यूटी करने चायल तहसील जा रहा था. बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. फिलहाल आग से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर चायल एसडीएम और सीओ भी पहुंचे. 

Advertisement

प्रयागराज के अतरसुइया निवासी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव चायल तहसील के नायब तहसीलदार के पेशकार बताए जा हैं. वह प्रतिदिन प्रयागराज से अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार से चायल तहसील ड्यूटी करने आते हैं. शैलेंद्र अपने एक साथी के साथ शनिवार को भी ड्यूटी करने चायल तहसील आ रहे थे. तहसील से महज एक किलोमीटर दूर पिपरी थाना इलाके के चलौली पेट्रोल के पास ही पहुंचे ही थे, तभी अचानक कार में आगे से धुआं निकलने लगा. देखें Video:-

जब तक शैलेंद्र कुछ समझ पाते कार जलने लगी. यह देख शैलेंद्र और उसके साथी ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. शैलेंद्र ने आसपास के लोगों से आग बुझाने की मदद मांगी. जब तक लोग कुछ कर पाते. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. आग का गोला बनी कार को देख राहगीरों की भीड़ जुट गई. 

Advertisement

कार मालिक ने पिपरी पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया. लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. तहसीलकर्मी की कार में आग लगने की जानकारी एसडीएम राजेश श्रीवास्तव और चायल सीओ श्यामकांत को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से कार में आग लगी है. 

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि पिपरी थाना इलाके में एक आदमी जा रहा था. अचानक कार में आग लग गई. मौके पर पुलिस गई. आग को बुझा दिया गया है. शेष जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल इसकी अभी जानकारी नहीं है कि कार मालिक तहसील में किस पद पर कार्यरत है. 

 

Advertisement
Advertisement