यूपी के बहराइच में हुई हिंसा का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है. इस बीच कौशांबी जिले में मूर्ति विर्सजन के दिन गुलाल उड़ाने पर हुए विवाद का मामला सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, यहां दो समुदायों के बीच हुए बवाल के मामले में एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने थाना प्रभारी सहित चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.
मूर्ति विर्सजन के दिन गांव में पथराव और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसपर अब कौशांबी एसपी ने मंझनपुर इंस्पेक्टर राज किशोर और चौकी इंचार्ज नारा को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही एसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.
इमाम चौक पर गुलाल उड़ाने पर हुआ था बवाल
पूरा मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा बलीपुर गांव का है. जहां 12 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान इमाम चौक पर गुलाल पड़ने से दो समुदाय के बीच झड़प शुरू हो गई थी. इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की थी. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज नारा कमलेश पांडे ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन हंगामा कम नहीं हुआ.
बवाल बढ़ा तो जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया. इसके बाद लोगों ने मूर्ति विसर्जन किया. इसके बाद रविवार को प्रयागराज रेंज एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रेम गौतम गांव पहुंचे और जांच पड़ताल कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
अब प्रारंभिक तौर पर दोषी पाए जाने पर मंझनपुर थाना के थानाध्यक्ष राजकिशोर और नारा चौकी इंचार्ज कमलेश पांडे को पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने निलंबित कर दिया है. संजय कुमार तिवारी को मंझनपुर थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर थानध्यक्ष और चौकी इंचार्ज दोषी पाए गए हैं, जिन्हें निलंबित किया गया है. इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए जांच कराई जा रही है. जांच एडिशनल एसपी को दी गई है, जो जल्द जांच कर रिपोर्ट देंगे.