उत्तर प्रदेश के कौशांबी में ई-रिक्शा चालक पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने बम से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. हमले में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं, घायल युवक ने गांव के ही एक युवकों पर हमले का आरोप लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है. घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव की है. इस गांव के रहने वाले बिंदा पाल प्रयागराज में रह कर ई-रिक्शा चलाते हैं. वह गुरुवार रात प्रयागराज से अपने गांव नसीरपुर जा रहे थे.
बदमाशों ने की हवाई फायरिंग
जैसे ही रिक्शा चालक गांव के पास पहुंचा, तो तीन बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा पर बम से हमला कर दिया. इसके बाद बदमाश कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं बिंदा पाल खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था.
बम और गोली चलने से गांव में दहशत
गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घायल बिंदा पाल ने बताया कि 3 हमलावरों में से एक गांव का ही रहने वाला है. उसका नाम विजय पाल बताया जा रहा है. बांकी दो बदमाशों को वह पहचान नहीं सका. बम और गोली चलने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.
वारदात की जगह मिला बारूद- पुलिस
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संदीपन घाट क्षेत्र के नसीरपुर गांव के युवक पर बम से हमला किया गया है. वह गंभीर रूप से घायल है. बारदात की जगह पर बारूद भी मिला है. हालांकि, वह नहीं बता पा रहा कि किस चीज से हमला हुआ है.
जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तार: एसपी
अधीक्षक बृजेश ने आगे बताया कि जांच से ऐसा लग रहा है कि बम जैसी चीज से हमला किया गया है. पीड़ित ने गांव के ही रहने वाले विजयपाल पर आरोप लगाया है. बहुत जल्द इस घटना का खुलासा किया जाएगा. इस घटना में जो लोग शामिल हैं, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.