उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक नाबालिग युवक को तालिबानी सजा देना का मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने पाइप तोड़ने का आरोप लगाकर नाबालिग लड़के को पेड़ से बांध दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐसा करने वाले दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
घटना करारी थाना क्षेत्र के सल्लहा गुवारा तैयबपुर की है. गांव निवासी फूल चंद्र पासी ने करारी थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उनका बेटा 15 साल का अंकित कुमार 9 जनवरी को सुबह 10 बजे अपने साथियों के साथ पड़ोसी गांव खरगू का पूरा में खेलने गया हुआ था. इस दौरान गांव के नन्हू यादव ने अंकित कुमार पर पाइप तोड़ने का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया और उसे रस्से के सहारे पेड़ से बांध दिया.
लड़के पर हुए जुल्म का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई. वीडियो में नाबालिग अंकित चिल्ला रहा है. वह खुद को छोड़ने की भीख मांगता दिख रहा है. इस दौरान पास में खड़े मौजूद किसी अज्ञात ने शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीओ सदर शिवांक सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें नाबालिग पेड़ से बांधा हुआ है. मामले को संज्ञान में लिया गया. साथ ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.