scorecardresearch
 

कौशांबी: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया आतंकी लजार मसीह, यूपी STF समेत अन्य एजेंसियां करेंगी पूछताछ

Kaushambi News: कोर्ट के आदेश के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप के आतंकी लजार मसीह को कौशांबी की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मसीह की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है.

Advertisement
X
आतंकवादी लजार मसीह को ले जाती यूपी एसटीएफ
आतंकवादी लजार मसीह को ले जाती यूपी एसटीएफ

यूपी के कौशांबी जिले से गिरफ्तार खालिस्तानी आतंकवादी लजार मसीह को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां पंजाब पुलिस ने उसकी 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मांगी. हालांकि, उप न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक जायसवाल ने रिमांड की मांग को यह कहते हुए खारिज़ कर दिया की थाना कोखराज में दर्ज मुकदमे के विवेचक ने पहले ही रिमांड मांगी थी, जिसपर लजार मसीह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

Advertisement

फिलहाल, CJM कोर्ट के आदेश के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल ग्रुप के आतंकी लजार मसीह को कौशांबी की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. मसीह की गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है. अब एसटीएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर राज उगलवाएंगी. 

आपको बता दें कि गुरुवार तड़के UP STF और पंजाब पुलिस की टीम ने खालिस्तानी आतंकवादी लजार मसीह को कोखराज थाना क्षेत्र के साकढा पुल के पास से गिरफ्तार किया था. लजार मसीह के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी निर्मित नोरिन्को एम-54 टोकरेव पिस्तौल (7.62 मिमी), विदेश में बने 13 कारतूस और सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर मिला था. 

इसके अलावा उसके पास से गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड, बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी मिला था. पूछताछ में उसने बताया कि वह कौशांबी में रुका हुआ था. अगले दिन निकलने वाला था. हालांकि, उसने अभी तक किसी का नाम नहीं बताया है. उसका मकसद महाकुंभ में आतंकी हमला करना था. इसके लिए वो तीन बार प्रयागराज जा चुका था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement