उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घर के पास खेल रहीं 3 सगी बहनें लापता (Missing) हो गईं हैं. इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया. परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के रसीदमई गांव का है. पीड़ित पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि 31 जनवरी को करीब डेढ़ बजे मैं और पत्नी खेत पर काम करने गए थे. इस दौरान तीन बेटियां घर के पास पड़ोस में खेल रही थीं. जब काम करके खेत से लौटे तो तीनों बेटियां नहीं मिलीं.
काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं भी कोई पता नहीं चला. तीनों बेटियों में एक की उम्र 12 साल, एक की 10 साल और एक बेटी 6 साल की है. इसके बाद 1 फरवरी को थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित पिता की तहरीर पर कड़ा धाम पुलिस ने केस दर्ज कर बेटियों की तलाश शुरू कर दी है. तीन लड़कियों के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
एसपी और सीओ ने लिया जायजा, पुलिस को दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने मामले का जायजा लिया और पुलिस को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. पुलिस की कई टीमों का गठन कर बच्चियों की तलाश शुरू कर दी गई है. हालांकि कई घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है.
पीड़ित ने बताया कि हम खेत में थे. उसी दौरान तीनों बेटियां गाय बकरी बांधकर घर वापस लौटी थीं. स्कूल भी नहीं पहुंचीं. घर के बाहर खेल रही थीं. स्कूल से जानकारी की तो पता चला कि यहीं रास्ते से गई हैं, फिर उसके बाद कुछ भी पता नहीं चला.
मामले को लेकर डीएसपी ने क्या बताया?
DSP अवधेश कुमार ने बताया कि तीन बच्चियों की मिसिंग होने की सूचना प्राप्त हुई थी. पीड़ित पिता के द्वारा थाना कड़ाधाम में तहरीर दी गई, उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. उनकी बरामदगी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. सर्विलांस और सीसीटीवी की सहायता से बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.