scorecardresearch
 

तकिए से मुंह दबाकर की थी पति की हत्या, कोर्ट ने महिला और उसके प्रेमी को सुनाई उम्रकैद की सजा

यूपी के कौशांबी में एक हत्या के मामले में कोर्ट ने महिला और उसके प्रेमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसी के साथ जुर्माना भी लगाया है. साल 2020 में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
महिला और प्रेमी को उम्रकैद की सजा.
महिला और प्रेमी को उम्रकैद की सजा.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. इस मामले में कोर्ट ने महिला और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसी के साथ जुर्माना भी लगाया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मई 2020 में कौशांबी जिले की रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया था. 

इस मामले को लेकर सरकारी वकील अनिरुद्ध मिश्रा ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गवाहों और सबूतों के आधार पर महिला सुनीता देवी और श्रीचंद पटेल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 15,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

सोते समय तकिए से दबा दिया था मुंह

अभियोजन पक्ष के अनुसार, कौशांबी के चौराडीह गांव के निवासी रामचंद्र पटेल की उस वक्त तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने घर पर सो रहे थे. इस मामले में रामचंद्र की पत्नी की शिकायत के आधार पर 18 मई, 2020 को चरवा थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच-पड़ताल की तो शक मृतक की पत्नी पर गया. 

Advertisement

पुलिस ने सख्ती से की पूछताछ, तब खुला था राज

जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि रामचंद्र की पत्नी का एक व्यक्ति से अफेयर चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की. इसमें पता चला कि मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने अपने प्रेमी श्रीचंद पटेल के साथ मिलकर रामचंद्र की हत्या की थी, ताकि वे साथ रह सकें. (एजेंसी)

Live TV

Advertisement
Advertisement