उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मस्ती-मस्ती में एक स्कूली छात्र ने अपने जुडवां भाई के किडनैप की झूठी खबर फैला दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने युद्ध स्तर पर पूरे इलाके में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. शाम तक पुलिस को पता चल गया कि अपहरण की खबर झूठी थी. एएसपी ने स्कूली छात्रों पर अपनी नाराजगी जताते हुए बताया कि अपहरण की बात सरासर गलत थी. बच्चों ने खेल-खेल में यह योजना बनाई थी.
छात्र ने बताया कि जब वह अपने जुड़वां भाई के साथ साइकिल से स्कूल जा रहा था तो रास्ते वह लघुशंका के लिए रुके तभी तेज रफ्तार मारुति वैन उनके सामने आकर रुकी और उसमें से नकाबपोश उतरे और उसके भाई का किडनैप कर लिया. पीड़ित पिता विनोद वर्मा ने पुलिस को बताया कि वो ईंट-भट्ठे पर मुंशी का काम करते है, उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है.
झूठी निकली 8वीं क्लास के छात्र के किडनैप की बात
इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कांबिंग कर चेकिंग शुरू कर दी. शाम तक पुलिस को पता चल गया कि 8वीं क्लास के छात्र ने फर्जी अपहरण का मामला रचा था. वह अपने दोस्तों के साथ स्कूल न जाकर घूमने चला गया था.
स्कूल जाने के बजाए छात्र दोस्तों के साथ घूमने चला गया था
अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि छात्र ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. उसने रास्ते में कहीं अपने कपड़े बदले और दोस्तों के साथ घूमने चला गया. पुलिस को बच्चे की लोकेशन मिली है और उसे सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.