उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों की करीब 72 लाख की संपति कुर्क कर माफियाओं की नींद उड़ा दी है. दोनों अपराधी बहुत ही शातिर हैं. अपहरण कर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. दोनो के खिलाफ 6 गंभीर मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत दोनों आरोपियों प्रमोद निषाद और केशव यादव की 72 लाख की संपति जब्त कर ली है. इसमें घर, प्लॉट, मकान शामिल हैं. एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग में मासूम की मौत, पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार
दरअसल, CM योगी के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गैंगेस्टर एक्ट के दो आरोपियों की अवैध रूप से कमाई गई करीब 72 लाख रुपये संपति को कुर्क किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराधी प्रमोद निषाद और केशव यादव द्वारा आपराधिक वारदात अंजाम देकर यह संपति अर्जित की गई थी. साथ ही इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट, हत्या, अपहरण जैसे गंभीर अपराध भी दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है.
DSP अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कोर्ट के आदेश पर अवैध कार्यों में लिप्त रहकर कमाई गई संपति को नरैनी थाना के दो आरोपियों की कुल 71 लाख 75 हजार की अवैध संपति को कुर्क किया गया है. दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर, हत्या सहित अपहरण के तीन तीन मामले दर्ज हैं. इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.