scorecardresearch
 

अपहरण, रेप फिर 11 साल की लड़की से निकाह की तैयारी... मौलाना समेत 9 गिरफ्तार

बांदा के एक गांव से 7 जुलाई को एक युवक ने अपने रिश्तेदारों की मदद से 11 साल की नाबालिग को उसके घर से बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया. नाबालिग के परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया. जांच के दौरान पुलिस ने सोमवार को निकाह से ठीक पहले नाबालिग को बरामद कर लिया. पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने जबरन निकाह कराने से पहले नाबालिग को बरामद कर लिया. आरोप है कि नाबालिग को एक युवक ने पहले बहला फुसलाकर अपहरण किया. फिर रेप किया और अब निकाह करने की तैयारी कर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से रेप करने वाले आरोपी और मौलाना समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

मामला बबेरू कोतवाली के एक गांव का है. यहां 7 जुलाई को एक युवक ने अपने रिश्तेदारों की मदद से एक 11 वर्षीय नाबालिग को उसके घर से बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया था. नाबालिग के परिजनों ने 5 लोगों के खिलाफ अपहरण करने का एफआईआर दर्ज कराया था. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि नाबालिग की शादी की बातचीत उसी युवक के साथ चल रही थी, जो युवक उसे बहला फुसलाकर ले गया था.

निकाह से ठीक पहले नाबालिग बरामद

मगर, किसी कारण बस शादी टूट गई और नाबालिग को युवक बहला फुसलाकर ले गया.  नाबालिग की बरामदगी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई थी. सर्विलांस के मदद से भी आरोपी और नाबालिग को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही थी. मगर, पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर निकाह से ठीक पहले नाबालिग को बरामद कर लिया. 

Advertisement

रेप के बाद जबरन निकाह करने का आरोप

पुलिस के मुताबिक, पहले नाबालिग के अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज किया था. बरामदगी के बाद पुलिस ने कोर्ट के सामने कई धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट की धाराओ की बढ़ोतरी की गई है. नाबालिग ने अपने साथ रेप की घटना के साथ-साथ जबरन निकाह करने की बात बताई है. इसमें आरोपी युवक 19 साल का साहिल है. 

सर्विलांस और पुलिस की मदद से की जा रही थी खोजबीन- SHO 

मामले में एसएचओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक नाबालिग लड़की 7 जुलाई को लापता हुई थी. परिजनों के शिकायत के आधार पर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. हम सर्विलांस और पुलिस टीमों की मदद से खोजबीन कर रहे थे.

आरोपी, मौलाना, रिश्तेदार समेत 9 लोग गिरफ्तार

पंकज कुमार ने आगे बताया कि सोमवार को सूचना के आधार पर निकाह से पहले लड़की को बरामद कर लिया गया. मौके पर निकाह की तैयारियां चल रही थी. मौलाना मौजूद था. मौके से रेप का आरोपी, मौलाना सहित इस पूरे खेल में शामिल उसके रिश्तेदार समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement