scorecardresearch
 

UP: प्रेमिका के पिता की हत्या कर शव को फेंका, पुलिस ने 72 घंटे में प्रेमी को किया गिरफ्तार

झांसी पुलिस ने 72 घंटे पहले हुए दिव्यांग की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्यारोप में बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हत्या में प्रयोग किए बांस के डंडे को बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, प्रेमिका का पिता आरोपी को देखते ही गाली-गलौज करने लगता था. इसलिए उसे मार डाला.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने प्रेमिका के पिता की हत्या के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बांस का डंडा बरामद किया है. दो जनवरी की सुबह रेल कोच फैक्ट्री के निकट सड़क किनारे दिव्यांग का शव मिला था.

Advertisement

मामला, प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय के अनुसार, दो जनवरी को नई रेल कोच फैक्ट्री के पास दिव्यांग लक्ष्मण रायकवार का शव खून से लथपथ बरामद हुआ था. उनके बेटे सुमित ने आकाश वर्मा नाम के युवक पर हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया था. मामले की छानबीन के दौरान आकाश वर्मा का नाम गलत पाया गया. 

गांव में बुलाई गई थी पंचायत

इसके बाद पुलिस ने अलग एंगल से जांच की. इस दौरान मृतक की बेटी के प्रेम संबंध होने की बात सामने आई. छानबीन में पता चला कि बिजौली में रहने वाला शुभम झा का मृतक की बेटी से प्रेम संबंध था. इसका विरोध लक्ष्मण रायकवार करता था.

कुछ समय पहले पंचायत भी बुलाई गई थी. इसमें तय हो गया था कि शुभम अब लड़की से कोई संपर्क नहीं रखेगा. मगर, इसके बाद भी जब मृतक के सामने शुभम आता था, तो वह उससे गाली गलौज करता था.

Advertisement

घटना वाले दिन भी रास्ते में मृतक को शुभम मिला था. इसके बाद उसने गाली गलौज की. इस पर शुभम ने उसे हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

आरोपी डंडा लेकर कर रहा था इंतजार

एक जनवरी की रात शुभम डंडा लेकर लक्ष्मण के आने का इंतजार करने लगा. लक्ष्मण जैसे ही उसके पास पहुंचा, शुभम ने उस पर डंडे कई प्रहार कर दिए. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement