scorecardresearch
 

'कुमार विश्वास को किसी के निजी जीवन पर बोलने का अधिकार नहीं है...', क्यों नाराज हुए अमेठी सांसद?

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'ऐसे बयानों से विश्वास का कद कम होता है...उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मैं उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करता. उन्होंने राजस्थान में भी इसी तरह के विवादित बयान दिए थे.

Advertisement
X
किशोरी लाल शर्मा- फाइल फोटो
किशोरी लाल शर्मा- फाइल फोटो

अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार को कवि कुमार विश्वास पर बॉलीवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान पर की गई उनकी हालिया टिप्पणियों के लिए निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है.

Advertisement

हाल ही में मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में विश्वास ने सैफ या करीना का नाम लिए बिना उन्हें अपने बेटे का नाम एक 'आक्रमणकारी' के नाम पर रखने पर सवाल उठाया. पिछले साल दिसंबर में भी विश्वास ने विवाद खड़ा किया था, जब उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी एक्ट्रेस बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए उनकी अंतरधार्मिक शादी का जिक्र किया था.

अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे के दौरान शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विश्वास एक महान कवि हैं, लेकिन उन्हें किसी के निजी जीवन में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

'ऐसे बयानों से विश्वास का कद कम होता है'
कांग्रेस सांसद ने कहा, 'ऐसे बयानों से विश्वास का कद कम होता है...उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मैं उनकी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करता. उन्होंने राजस्थान में भी इसी तरह के विवादित बयान दिए थे. केवल वही जानते हैं कि उन्हें क्या परेशान कर रहा है.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'विश्वास ऐसी टिप्पणियां तभी करते हैं, जब उनका कोई इरादा होता है. इसलिए (खान के खिलाफ) ऐसा बयान देने के पीछे उनका कोई इरादा रहा होगा.' अपने दौरे के दौरान शर्मा ने पार्टी कार्यालय आए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की और उन्हें अमेठी की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कुछ जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल भी बांटे. 

शर्मा ने कहा, 'सेवा कांग्रेस की परंपरा रही है, जो गांधी परिवार की प्रेरणा से अमेठी और रायबरेली में जारी है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद की है, यह परंपरा आज भी जारी है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement