scorecardresearch
 

'जो धर्म है उसे...' जानिए स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर क्या बोले अखिलेश यादव

स्वीमी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, 'सपा का धर्म को लेकर स्टैंड क्लियर है  उसको लेकर बात नहीं रखनी है .जो धर्म है उसे स्वीकार किया जाए लेकिन जातिगत जनगणना की बात होती रहे . कोई धर्म को लेकर ऐसे बयान दे रहा है तो आप (मीडिया) मत दिखाओ.

Advertisement
X
स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव
स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों लगातार हिंदू देवी देवताओं पर बयानबाजी कर रहे हैं. कई बार उनके बयानों से पार्टी असहज भी नजर आई. कुछ दिन पहले जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने मां लक्ष्मी को लेकर विवादित पोस्ट की थी तो तब भी उनकी हर जगह आलोचना हुई थी. अब जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मीडिया को ही ज्ञान दे दिया.

Advertisement

क्या कहा अखिलेश ने

अखिलेश यादव ने कहा, 'सपा का धर्म को लेकर स्टैंड क्लियर है  उसको लेकर बात नहीं रखनी है .जो धर्म है उसे स्वीकार किया जाए लेकिन जातिगत जनगणना की बात होती रहे . कोई धर्म को लेकर ऐसे बयान दे रहा है तो आप (मीडिया) मत दिखाओ. आपकी भी जिम्मेदारी है ,आप सवाल धर्म को लेकर न पूछो ना ऐसे बयान की खबर दिखाओ.'  इससे पहले मध्य प्रदेश में भी अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद को लेकर कहा था कि कोई किसी का एजेंट नहीं होता है. यह उनके विचार हैं, इससे कुछ लोग सहमत नहीं है.

मौर्य ने किया था विवादित पोस्ट

दरअसल, दिवाली के मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर  देवी लक्ष्मी को लेकर विवादित पोस्ट किया था. जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. जब निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के मंत्री संजय निषाद से इस विषय पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने छूटते ही कहा- "दिवाली के अवसर पर ऐसे बोलने का मतलब ये मानसिक दिवालियापन है. एक तरीके से पागलखाने में भेज देना चाहिए, पागल कुत्ते की तरह इनकी आवाज है, जहरीली आवाज है. इससे समाज में बंटवारा होता है."

Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी हिंदू धर्म और देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. कुछ दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को धोखा बताया था. रराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव के एक कार्यक्रम में रामायण की एक चौपाई पढ़कर मौर्य ने जो विवादित बयान दिया, उसने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का ढोंग रचकर युवाओं और देश के लोगों को ठगने का काम कर रही है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement