कानपुर देहात में रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में 14 जनवरी को कृष्ण गोपाल दीक्षित के यहां तहसील प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान कृष्ण गोपाल की झोपड़ी पर तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया.
झोपड़ी का छप्पर गिराते समय उसमें आग लग गई. अंदर मौजूद कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला और उनकी 23 साल की बेटी नेहा की आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कृष्ण गोपाल भी गंभीर रूप से झुलस गए थे.
इस मामले में कई अधिकारियों पर गाज गिरी है. वहीं, कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन ( DM Neha Jain) के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई उनका नाम भी चर्चा में है. आगे हम आपको बता रहे हैं कि कौन हैं कानपुर देहात डीएम नेहा जैन...
2014 बैच की आईएएस अफसर हैं नेहा जैन
पहले भी विवादों में रही हैं आईएएस नेहा जैन
12 दिसंबर को पुलिस कस्टडी में मौत का शिकार हुए व्यापारी बलवंत के मामले में भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने डीएम से कड़ी नाराजगी जताई थी. उनकी प्रशासिनक व्यवस्था पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए थे. डीएम पर सांसद ने आरोप लगाया था कि व्यवस्था पर उनका नियंत्रण नहीं है.
इसके बाद कानपुर देहात महोत्सव में लगाई गई होर्डिंग में सीएम और पीएम की फोटो न लगाने को लेकर उन पर सवाल उठाए गए थे. राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इस पर डीएम को कठघरे में खड़ा किया था.
कानपुर देहात महोत्सव के आखिरी दिन डीएम नेहा जैन ने मंच पर कैलाश खेर के गाने पर डांस किया था. उनका यह वीडियो वायरल हुआ था. तब भी उनका नाम चर्चा में रहा था.